गाजा पट्टी में इजरायल के अटैक तेज हो रहे हैं और इस बीच खबर आई है कि चीन ने अपने ऑनलाइन नक्शे से इजरायल देश का नाम ही हटा दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार चीन की कंपनियों बायडू और अलीबाबा के ऑनलाइन मैप से इजरायल का नाम गायब है। बायडू के नक्शे में इजरायल और फलस्तीन के सीमाओं को दिखाया गया है, पर मैप से दोनों का नाम नदारद है।
रिपोर्ट के अनुसार चीनी भाषा वाले नक्शों में लक्जमबर्ग जैसे छोटे देश का नाम है, पर इजरायल जैसे देश का नाम न होना कई सवाल खड़े कर रहा है। अलीबाबा या बायडू दोनों ही कंपनियों ने अभी तक इस मसले पर सफाई नहीं दी है।
आपको बता दें कि इजरायल हमास की जंग में चीन की सरकार ने जो बयान जारी किया था, उसमें हमास के हमले की निंदा नहीं की गई थी और फिलिस्तीन का समर्थन किया गया था। इसे लेकर चीन को आलोचना भी झेलनी पड़ी थी। बाद में चीन के विदेश मंत्री ने इजरायली समकक्ष कहने के साथ हुई बातचीत में माना कि इजरायल को अपनी सुरक्षा करने का पूरा अधिकार है। साथ ही चीन ने सीजफायर करने की मांग भी की थी।
--Advertisement--