img

भारत आज जब चांद पर अपनी यात्रा पूरी कर रहा है। भारत आज जब स्पेस में सुपरपावर बनने जा रहा है तब पाकिस्तान भारत के नाम के साथ खिलवाड़ कर रहा है। भारत पर आरोप लगाकर उसकी छवि को खराब कर रहा है।

हर दिन जब सीमा पार से दहशतगर्दों को भारतीय सेना ठोक रही है तब पाकिस्तान हर बार की तरह मनगढ़ंत कहानियां बनाकर भारत से मिल रही हार को नकार रहा है। जरा आप भी सुनिए इस बार पाकिस्तान ने सीमा से कौन सी कहानी दुनिया को सुनाई है, जिसकी पुष्टि हम तो क्या भारतीय अधिकारी भी करेंगे ये कहना मुश्किल है, क्योंकि पाकिस्तान की उम्मीद दुनिया में कोई नहीं करता।

पाकिस्तानी रेंजर्स का आरोप है कि उसने नशीले पदार्थ, हथियार और गोला बारूद की तस्करी की कोशिश करने के आरोप में छह भारतीयों को गिरफ्तार कर लिया है। पाकिस्तान की सेना ने 22 अगस्त को इस बात की जानकारी दी। पाकिस्तानी सेना के अनुसार ये गिरफ्तारियां 29 जुलाई से 30 अगस्त के बीच हुई। सेना के इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन ने पूरी दुनिया के सामने दावा किया कि भारत के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात पाकिस्तान रेंजर्स सैनिकों ने 29 जुलाई से 3 अगस्त तक पाकिस्तानी क्षेत्र के अंदर छह भारतीय नागरिकों को पकड़ा। पाकिस्तानी रेंजर्स की तरफ से जारी बयान पर शक हुआ तो हमें भी हुआ।

लगातार की जा रही है पूछताछ

हैरानी की बात है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामले पर बयान जारी करने के लिए पाकिस्तान को 22 दिन लग गए। इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस के बयान में कहा गया कि अरेस्ट किए गए लोग तस्कर और अपराधी थे, जो पाकिस्तान में मादक पदार्थो, हथियारों और गोला बारूद की तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे। सेना की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि पाकिस्तान में अवैध रूप से प्रवेश करने और नापाक गतिविधियों में शामिल होने के लिए इन भारतीय तस्करों से देश के कानून के अनुसार निपटा जाएगा। साथ ही इनसे सुरक्षा संबंधी और विषयों पर पूछताछ भी की जा रही है। 

--Advertisement--