इस राज्य में कोरोना के केस में बेतहाशा वृद्धि से उड़ी लोगों की नींद, आए 1883 नए केस; 2 की मौत

img

राजस्थान कोविड-19 के केसों से हिला गया है। संक्रमण के मामलों में बेतहाशा वृद्धि ने लोगों की नींद उड़ा दी है। राजधानी जयपुर और राज्य के दूसरे सबसे बड़े शहर जोधपुर के साथ-साथ ख्वाजा का शहर अजमेर (जयपुर, जोधपुर और अजमेर) भी हॉट स्पॉट बनने की ओर बढ़ गया है।

corona virus

राज्य में बीते कल को एक साथ 1883 नए केस दर्ज किए गए। वहां दो पीड़ितों की मृत्यु हो गई। मिले टोटल नए मामलों में से 1138 सिर्फ जयपुर में पाए गए हैं। कुल कोविड पॉजिटिव में से 62 मामले नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के हैं।

जानकारी के मुताबिक, इस नए आंकड़े के साथ ही प्रदेश में अब सक्रिय मामलों की तादाद पांच हजार के पार हो गई है। राज्य में फिलहाल 5016 सक्रिय मामले हैं। बीते कल को भी कोविड के सबसे अधिक 1138 नए केस जयपुर में पाये गये हैं।

जयपुर के बाद सबसे अधिक मामले जोधपुर में सामने आये हैं। जोधपुर में एक ही दिन में 230 नए मामले सामने आए। तीसरे पायदान पर अजमेर है। यहां 94 मामले आने से बवाल मच गया।

 

Related News