फर्जी प्रमाण पत्रों पर नौकरी करने वाली इस महिला शिक्षक की तलाश में देवरिया पहुंची STF

img

देवरिया। फर्जी प्रमाण पत्रों पर नौकरी करने वाली महिला शिक्षिका की तलाश में शहर एसटीएफ शुक्रवार को साकेत नगर मोहल्ले में पहुंची। एसटीएफ की टीम ने ने जिला अस्पताल पहुंचकर महिला के प्रमाण पत्र के सत्यापन के बारे में फार्मासिस्ट से पूछताछ की।

up stf

बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी प्रमाण पत्रों पर नौकरी करने वालों की जांच एसटीएफ कर रही है। विभाग से मिले प्रमाण पत्रों की जांच के बाद पुलिस आरोपित शिक्षकों की तलाश कर रही है। एरीना श्रीवास्तव पत्नी अश्वनी श्रीवास्तव निवासी साकेत नगर थाना सदर कोतवाली के प्रमाण पत्र फर्जी निकले थे। महिला शिक्षक ने बेसिक शिक्षा विभाग में जो प्रमाण पत्र जमा किया है उसमें पता साकेत नगर मोहल्ला है।

यूपी बेसिक शिक्षा विभाग में एक और फर्जीवाड़े का पर्दाफाश, तीन सहायक अध्यापकों डिग्री निकली फर्जी

एसटीएफ टीम महिला शिक्षिका की तलाश में शहर के साकेत नगर में पहुंची। पूरे मोहल्ले में रीना श्रीवास्तव के बारे में पूछताछ की, लेकिन टीम के सदस्यों को उनके बारे में कोई सूचना नहीं मिली। इसके बाद टीम शुक्रवार को जिला अस्पताल के इमरजेंसी पहुंची, जहां रीना श्रीवास्तव के प्रमाण पत्र इमरजेंसी के ईएमओ द्वारा प्रमाणित करने के बारे में जानकारी ली।

स्वास्थ्य मंत्री कर रहे थे अस्पताल का निरीक्षण, उधर कोरोना संक्रिमत वार्ड बॉय कर रहा था ड्यूटी

महिला शिक्षिका ने सितम्बर 2016 में जिला अस्पताल की इमरजेंसी के ईएमओ से अपना प्रमाण पत्र सत्यापन कराया था। इमरजेंसी में तैनात कर्मचारियों ने रिकार्ड रुम से जानकारी लेने की बात कहीं। इस पर टीम वापस लौट गई।

Related News