img

पहाड़ों की मशहूर चारधाम तीर्थ यात्रा के लिए देश-दुनिया से आने वाले भक्तों के लिए सोमवार से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गई। सवेरे सात बजे से रजिस्ट्रेशन वेबसाइट पर शुरू हो गए। फोन ऐप, व्हाट्स ऐप नंबर और टोल फ्री नंबर भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।

केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा करने वाले भक्तों के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। चारधाम यात्रा शुरू होने से 25 दिन पहले रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू की गई है। रजिस्ट्रेशन के लिए नाम, मोबाइल नंबर के साथ यात्रा करने वाले सदस्यों का ब्यौरा, निवास स्थान का पते के लिए आईडी देनी जरुरी है।

रजिस्ट्रेशन के लिए पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर लॉग इन करना होगा। व्हाट्स ऐप नंबर- 8394833833 पर यात्रा (yatra) लिखकर मैसेज करके भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा। जो यात्री वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाते हैं, उनके लिए पर्यटन विभाग ने टोल फ्री नंबर 0135-1364 जारी किया है। इस नंबर पर फोन करने पर रजिस्ट्रेशनकी सुविधा दी गई है। मोबाइल पर touristcarerttarakhand मोबाइल ऐप से भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।

--Advertisement--