img

कभी घर में खाने के लिए भी नहीं रहता था। आर्थिक तंगी की वजह से महज 15 साल की उम्र में ही स्कूल से निकाल दिया गया था। इसके बाद जीवन यापन के लिए उन्होंने किराना स्टोर में नौकरी करनी शुरू की लेकिन अब यह शख्स महीनेमें लगभग 2 करोड़ रुपए कमाता है,आलीशान घर में रहता और स्पोर्ट्स कार से घूमता है।

जी हैं हम बात कर रहे हैं ATM King’ के नाम से मशहूर जस्टिन गिलमोर की। गिलमोर अमेरिका के रहने वाले हैं। अब वे देशभर में ATM मशीनों के ऑपरेशन के माध्यम से महीन में लगभग 2 करोड़ रुपए ($240,000) कमाते हैं। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 38 साल के जस्टिन अब बिटकॉइन मार्केट में कदम रखने का प्लान बना रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक जस्टिन और उनके दो भाई- बहनों का पालन पोषण उनकी मां ने अकेले ही किया था।

उस वक्त वे लोग अमेरिकी शहर अटलांटा में रहते थे। रिपोर्ट में जिक्र किया गया है कि जस्टिन गिलमोर को वह दिन भी याद है जब मां सांड्रा घर के खर्चे को पूरा नहीं कर पाती थीं और कई बार घर की बिजली कट जाती थी। कई बार ऐसा भी होता था जब घर में खाना नहीं होता था, तब वे लोग खाने के लिए अपनी दादी के घर चले जाया करते थे। (Success Story) जस्टिन कहते हैं कि- मेरी मां संत थीं, लेकिन हमारे लिए वह समय बेहद कठिन था, जब घर में बिजली कट जाती थी तो नहाने के लिए स्टोव पर पानी गर्म करना पड़ता था। गर्म पानी को हम बाथटब में डालते थे और फिर उसी पानी से तीनों भाई-बहन साथ में ही नहाते थे।

जस्टिन बताते हैं कि फीस न पाने की वजह से 15 साल की उम्र में उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया था। इसके बाद से ही उन्होंने छोटी उम्र से ही पैसे बनाना शुरू कर दिया था। वे कहते हैं कि – वह बहुत कठिन दौर था, लेकिन जीवन में अच्छा करने का मोटिवेशन भी मुझे इसी से मिला। वे बताते हैं कि स्कूल से निकाले जाने के बाद जस्टिन एक लोकल किराना स्टोर में मजदूरी करने लगे थे। यहां उन्हें करीब 350 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से वेतन मिलता था। 2 साल तक यहां काम करने के बाद उन्हें स्टोर का नाइट मैनेजर बना दिया गया।(Success Story)

लेकिन कुछ समय बाद जस्टिन ने किराना स्टोर का काम छोड़ दिया और अपना पहला वेंचर शुरू किया। वे अपनी कार में पिज्जा बेचने लगे। धीरे-धीरे उनका बिजनेस चल निकला और वे एक दिन में 100 पिज्जा तक बेच दिया करते थे। रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2004 में जस्टिन पिता बन गए। जस्टिन जूनियर के जन्म के बाद उन्होंने एक नया बिजनेस शुरू करने क योजना बनाई ताकि और अधिक कमाई की जा सके। उन्होंने ATM के बिजनेस में हाथ डाला।

जस्टिन ने पहले उन जगहों की तलाश की जहां ATM की जरूरत थी। उन्होंने उन स्थानों पर फ्री में ATM इंस्टॉल करने का प्रस्ताव दिया। जस्टिन ने अपने बिजनेस के बारे में बताते हुए कहा- आसान भाषा में समझें तो हम उन कंपनियों के लिए ट्रांजेक्शन प्रोसेस करते हैं जो हमारे ATM का प्रयोग करते हैं। हम लोग ग्राहक को उनके बैंक से कनेक्ट करते हैं। इस सर्विस को देने के लिए हम ‘इंटरचेंज फी’ लेते हैं, यह पैसे हम कस्टमर के बैंक से लेते हैं।(Success Story)

(Success Story)  रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में जस्टिन के करीब 600 ATM हैं और वह 2000 ATM के प्रोसेसिंग को संभालते हैं, लेकिन वे यहीं नहीं रुकने वाले हैं। वे कहते हैं कि भविष्य में Bitcoin ATM भी शुरु करेंगे। वह अपनी वेबसाइट BTMmachines.com के जरिए कैश को क्रिप्टोकरेंसी में और क्रिप्टोकरेंसी को कैश में आसानी से एक्सचेंज कर लोगों को यह सर्विस प्रोवाइड करवाने का प्लान बना रहे हैं।आज जस्टिन के पास कई आलीशान घर हैं, उनका गैरेज स्पोर्ट्स कार से भरा है, जस्टिन के पास बहुत सारे महंगे-महंगे फन टेक टॉयज भी हैं। ये सब उन्होंने अपनी मेहनत से कमाया है।

Festivals in September: सितंबर में कब है नवरात्रि, जानें इस माह के व्रत-त्योहार की लिस्ट

Horrific Accident In UP: टैक्ट्रर ट्रॉली से भिड़ी कार, 4 की मौत, 15 घायल

--Advertisement--