तालिबान का होने लगा ऐसा हाल, मुल्ला उमर का बेटा मजबूरी में कर रहा ये काम

img

अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान का हाल अब बद से बदतर होने लगा है, आपको बता दें कि ऐसे में तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर के बेटे मोहम्मद याकूब पहली बार सावर्जनिक रूप से आमने आए हैं….कट्टरपंथी तालिबान यह सब करके अपनी छवि चमकाने में जुटा हुआ है.

taliban

गौरतलब है कि एक टीवी शो में अफगानिस्तान के नए रक्षा मंत्री मोहम्मद याकूब ने स्थानीय व्यापारियों से हॉस्पिटल में निवेश करने की अपील की है…वहीँ तालिबान के पहले शासन काल में आंदोलन के सर्वोच्च नेता याकूब के पिता मुल्ला उमर शायद ही कभी सावर्जनिक रूप से दिखाए दिए..उनकी तस्वीरों तक पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.

गौरतलब है कि 2013 में उनकी मौत के दो साल तक इस खबर को सावर्जनिक नहीं किया गया था…लेकिन अगस्त 2021 में काबुल पर कब्जा करने के बाद से तालिबान नेता सामान्य तौर पर सावर्जनिक रूप से दिख रहे हैं…मोहम्मद याकूब ने काबुल के सरदार मोहम्मद दाउद खान मिलिट्री हॉस्पिटल में कहा है कि हॉस्पिटल पर खर्च किया जाना चाहिए…उन्होंने व्यवसायियों के साथ ही डॉक्टर्स से मेडिकल सेक्टर में निवेश करने की अपील की है।

Related News