बिहार। बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में आज यानी शनिवार सुबह अचानक से भीषण आग लग गई। ये आग दिल्ली से आने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में लगी है। बताया जाता है के जब ट्रेन स्टेशन पर खड़ी थी तभी उसमें धुआँ उठने लगा, जब तक कोई कुछ समझ पाता आग की लपटें तेजी से उठने लगी।
गनीमत यह रही कि जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त ट्रेन पूरी तरह से खाली थी। स्टेशन पर मौजूद लोगों और रेलवे कर्मियों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने में जुट गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों पता नहीं चल पाया है।
#WATCH | Fire breaks out in an empty train at Madhubani railway station in Bihar pic.twitter.com/Rps2N8gwKk
— ANI (@ANI) February 19, 2022
मिली जानकारी के मुताबिक मधुबनी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर खड़ी स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की बोगियों में शनिवार सुबह करीब नौ बजे भीषण आग लग गई। इस घटना ने ट्रेन के दो पूरी तरह से राख हो गए और तीसरी बोगी भी आग के चपेट आ गयी। हादसे की खबर मिलते ही सदर एसडीओ अश्विनी कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार, नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अमित कुमार दल बल के साथ स्टेशन पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गए।
रेलवे के सीपीआरओ ने बताया के आज सुबह 09.13 बजे समस्तीपुर मंडल के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर खड़ी खाली ट्रेन के एक कोच में अचानक से आग लग गई। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने या फिर अन्य कोई नुकसान होने की सूचना नहीं है। रेलवे के सीपीआरओ ने कहा कि रेल प्रशासन द्वारा इस घटना को काफी गंभीरता से लिया गया है और इसकी उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी।
--Advertisement--