लाशों का ढेर देखकर सुपर पॉवर अमेरिका हुआ परेशान, शमशान को खाली करने के लिए उठाया ये कदम

img

न्यूयॉर्क ।। CORONA__VIRUS से जूझ रहे अमेरिका में संक्रमित लोगों का आंकड़ा पांच लाख 220 हजार के पार पहुंच चुका है। कोरोना वायरस की वजह से बीते 24 घंटे में 1,920 पीड़ितो ने दम तोड़ दिया है। आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में अब तक कुल 20,602 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 31 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं।

यूएस में CORONA__VIRUS का केंद्र बने न्यूयॉर्क राज्य में ही एक लाख 70 हजार से अधिक मामले हैं। इस राज्य में अब तक 7,800 से ज्यादा पीड़ितों की जान जा चुकी है। जबकि पड़ोसी राज्य न्यूजर्सी में दो हजार से अधिक मौतें हुई हैं और 54 हजार से अधिक संक्रमित हैं। ट्रंप ने कहा कि महामारी के केंद्र न्यूयॉर्क के हॉस्पिटलों में एडमिट होने वाले नए मरीजों की संख्या में कमी आ रही है।

दूसरी तरफ कोरोना महामारी से बुरी तरह प्रभावित न्यूयॉर्क शहर में कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों की बढ़ती संख्या देखते हुए प्रशासन मुर्दाघाटों में जगह खाली करने के लिए लावारिस शव तेजी से दफना रहा है। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, न्यूयॉर्क में लावारिस शवों को दफनाने की जगह हार्ट आईलैंड में हर गुरुवार को लावारिस शव दफनाए जाते थे, लेकिन CORONA__VIRUS महामारी ने सब कुछ बदल दिया है।

पढि़ए-लॉकडाउन का उल्लंघन करने से रोका तो इन लोगों ने पुलिस पर किया हमला, काट डाला ASI का हाथ

Related News