img

बीते कल को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और कांकेर जिले के बॉर्डर पर हुई झड़प के दौरान एसटीएफ के एक जवान को न सिर्फ नक्सलियों बल्कि जंगली भालूओं से भी हाथापाई करनी पड़ी। दरअसल, घने जंगल में माओवादियों से टकराव के बीच तीन भालुओं ने सुरक्षा बलों पर हमला बोल दिया. इस घटना में एक जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

भालू के प्रहार का सामने करने वाले कांस्टेबल मंगल मंडवी को बहुत चोट आई है. घायल जवान के पैर को भालू ने दांत से काटकर बुरी तरह इंजर्ड कर दिया है. घायल जवान को आज हेलीकॉप्टर से नारायणपुर लाया गया. उसे यहां हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. स्थानीय पुलिस का कहना है कि अब जवान की तबियत ठीक है।

आपको बता दें कि बीते कल  को नक्सलियों के गढ़ माने जाने वाले अभुजमद क्षेत्र के काकुर और टेकमेता गांव के मध्य घने जंगल में हुई मुठभेड़ में 10 माओवादियों को ढेर कर दिया गया। इसमें तीन लेडी नक्सली भी शामिल थी।
 

--Advertisement--