बॉलीवुड का उभरता सितारा सुशांत सिंह राजपूत का सुसाइड करने के बाद से उनके चाहने वालों में एक हताशा आ गई है. आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के आकस्मिक निधन ने कई लोगों को सदमे में डाल दिया है. उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे का सुशांत के निधन के बाद से रो-रोकर बुरा हाल है.
वहीँ अब मंगलवार को अंकिता सुशांत के बांद्रा स्थित फ्लैट पर पहुंचीं, जहां एक्टर ने सुसाइड किया था. बता दें कि समाचार चैनल आज तक के इस वीडियो में अंकिता लोखंडे के साथ और भी लोग नजर आते हैं, जो सुशांत के बांद्रा वाले फ्लैट पर पहुंचे हैं. अंकिता काफी दुखी और मायूस नजर आ रही हैं. वे मास्क और ग्लव्स पहने हुए हैं. अंकिता के साथ मौजूद उनके दोस्त संदीप सिंह उन्हें सहारा देते हुए दिखे.
बता दें कि सुशांत के निधन पर अभी खुद अंकिता का कोई बयान सामने नहीं आया है.लेकिन एक्ट्रेस के दोस्तों का कहना है कि अंकिता का हालत बिल्कुल भी ठीक नहीं है. अंकिता और सुशांत ने एकसाथ शो पवित्र रिश्ता में काम किया था. कभी दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे. वे शादी भी करने वाले थे. लेकिन 6 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद वे अलग हो गए थे. 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री काफी पसंद की जाती थी.
गरीब परिवार की इस बेटी ने 10वीं में 95 प्रतिशत अंक लेकर किया टॉप
--Advertisement--