swapna shastra in hindi : स्वप्न शास्त्र या विज्ञान में सपनों को भविष्य के संकेत के तौर पर लिया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर सपने का कोई न कोई अर्थ होता है। अक्सर ये सपने हर बार कोई न कोई ऐसा संकेत दे रहे होते हैं, जिनका कुछ अर्थ होता है – या तो आपके जीवन में कुछ अच्छा घटित होने वाला है अथवा कुछ बुरा होने का संकेत है।
ऐसा माना जाता है कि नींद में आने वाले सपनों का अपना एक अर्थ होता है। स्वप्न शास्त्र में सपनों को भविष्य के संकेत के तौर पर लिया जाता है। ज्योतिष शास्त्र में इन सपनों को लेकर कई उपाय भी बताये गये हैं, जिसे करके आप ऐसी चीजों से छुटकारा भी पा सकते हैं कि आपके साथ कुछ भी अहित न हो। (swapna shastra in hindi)
आइये जानते हैं कि ये सपने आपके भविष्य को लेकर क्या संकेत दे रहे हैं-
सपने में यदि आप खुद को आग से घिरा हुआ देखते हैं तो ये है संकेत (swapna shastra in hindi)
सपने में खुद को आग से घिरा हुआ देखना शुभ संकेत नहीं है। आने वाले समय में आपको किसी बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। इसमें जन हानि और धन हानि दोनों का नुकसान हो सकता है। वहीँ यह सपना आपको सही रास्ता अपनाने का भी संकेत दे रहा होता है। अगर आप किसी ऐसे कार्य में संलिप्त हैं जिसके परिणाम आपके जीवन के लिए अनुकूल नहीं हो सकते है, तो उन कार्यों को यथाशीध्र छोड़ने का प्रयास करें। (swapna shastra in hindi)
सपने में काले घने बादल देखने का ये है संकेत
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में काले घने बादल को देखना शुभ संकेत नहीं माना गया है। शास्त्रों की मानें तो अचानक आपको किसी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। दिमागी उलझने भी बढ़ सकती हैं। विभिन्न प्रकार के कष्टों से घिर सकते हैं। धन की भी हानि हो सकती है। ऐसे सपने जीवन में अशुभ योग बनाते हैं। (swapna shastra in hindi)
Rama Ekadashi 2022: इस दिन मनाई जाएगी रमा एकादशी, मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना है तो करें ये काम
--Advertisement--