img

फिल्म एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने बॉलीवुड की तुलना कांग्रेस नेता राहुल गांधी से कर दी है। उन्होंने कहा है कि बॉलीवुड फिल्मों के साथ इस समय जो कुछ भी हो रहा है उसे देखकर उन्हें राहुल गांधी की याद आती है। बता दें कि स्वरा भास्कर जल्द ही फिल्म Jahaan Chaar Yaar की शूटिंग जल्द ही शुरू करने वाली हैं। इससे पहले वे Veere Di Wedding में नजर आई थीं। इसके बाद से लेकर अब तक उनके करियर में काफी बड़ा डाउन फॉल देखने को मिला है।

आपको बता दें कि इन दिनों बॉलीवुड फिल्में जिस तरह बैक टू बैक फ्लॉप हो रही हैं। उसे लेकर ही स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने के इंटरव्यू में ऐसी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसकी वजह देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था को बताया। एक्ट्रेस ने कहा कि थिएटर्स में शोज नहीं हो रहे हैं तो इसके लिए बॉलीवुड जिम्मेदार नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि OTT ने लोगों का वॉचिंग एक्सपीरियंस खराब कर दिया है। इन दिनों बॉलीवुड के खिलाफ नफरत फैलाने का काम तेजी से किया जा रहा है जो अभिनेता सुशांत सिंह रापजूत की मौत के समय शुरू हुआ था।

फिल्मों को लेकर हो रहे बायकॉट पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कांग्रेस राहुल गांधी का उदारहण देते हुए कहा कि ‘मुझे नहीं पता, हो सकता है कि ये थोड़ी अजीब तुलना हो लेकिन मुझे राहुल गांधी की याद आती है।’ स्वरा ने बातचीत में राहुल गांधी का जिक्र करते हुए कहा, ‘हर कोई उन्हें पप्पू कहकर पुकारता रहा, तो अब हर कोई ऐसा मानता भी है। मैं उनसे मिली हूं और वह एक संपूर्ण रूप से बुद्धिमान और मुखर व्यक्ति हैं। बॉलीवुड के साथ भी असल में इस समय पप्पूफिकेशन ही हुआ है।’ बता दें कि पिछले कुछ वक्त में कई बड़ी फिल्में बुरी तरह पिट गई हैं जिससे पूरा का पूरा बॉलीवुड सदमे में हैं। (Swara Bhasker)

Success Story: कभी खाने को भी थे लाले, अब महीने में दो करोड़ कमाता है शख्स

Shahrukh Khan और आर्यन की चैट हुई वायरल, पढ़कर यूजर्स को आया मजा

--Advertisement--