देवभूमि के पौड़ी गढ़वाल जिला प्रशासन ने बाघ की दहशत को देखते हुए रिखणीखाल व धूमाकोट तहसील के दर्जनों गांवों में शाम सात बजे से सवेरे 6 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया है। इसके साथ साथ 17 और 18 अप्रैल को इन दोनों तहसीलों के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। रिखणीखाल ब्लाक के ग्रामपंचायत मेलधार के डल्ला गांव में पिछले 2 दिन पहले बाघ के हमले में हुए वृद्ध की मृत्यु के बाद वन विभाग ने हमलावर गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगा दिया है।
बीते कल को नजदीक के क्षेत्र में ड्रोन उड़ाया गया, जिसमें पडियारपाणी गांव में भी एक बाघ की हरकत कैमरे में कैद हुई है।
बाघ लैंसडाउन एमएलए दिलीप सिंह रावत पर भी पहले अटैक कर चुका है। मगर किसी तरह विधायक की जान बच पाई थी। जिसके बाद वो बाघों के झुंड को लेकर वन विभाग के अफसरों से निरंतर बात कर रहे थे।
तो वहीं एक गांव के मुखिया ने कहा कि बाघ के हमले में एक वृद्ध शख्स की मौत के बाद नजदीक के गांवों में खौफ कायम है। उन्होंने बताया कि शाम ढलते ही लोग घरों में कैद हो जा रहे हैं। हालांकि जंगल विभाग के कर्मी बंदूकों के साथ निरंतर गश्त कर रहे हैं।
--Advertisement--