बारिश ना होने से परेशान राजधानी रायपुर के लोगों को बड़ी राहत मिली है। शाम को हुई तेज बारिश से तापमान में गिरावट आई है। हफ्ते भर बाद राजधानी में जोरदार बारिश हुई।
मौसम विभाग की मानें तो बारिश का यह दौर अब आगे भी जारी रहेगा। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है। इससे ना सिर्फ आम लोगों को राहत मिलेगी बल्कि कृषि कार्यों में भी किसानों को आसानी होगी।
दरसअल, प्रदेश के कई जिलों में आज और कल यानि की 18 अगस्त और 19 अगस्त को भारी बारिश होने की संभावना है। जिसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है।
विशेषज्ञों के अनुसार प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में उतार चढ़ाव बना हुआ है और फिलहाल यही स्थिति बनी रहेगी। बुधवार को दुर्ग और रायपुर में उमस से लोगों को काफी ज्यादा परेशानी हुई। दोनों ही जगहों पर तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था।
--Advertisement--