img

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने 5जी की लॉन्चिंग के साथ ही जियो (JIO) कस्टमर्स को बड़ा झटका दिया है। दरअसल कंपनी ने एक साथ अपने 12 4जी प्री-पेड प्लान बंद कर दिए हैं। दरअसल अभी तक Jio के इन सभी प्लान के साथ Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता था। ऐसे में Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन के लिए ग्राहकों को अलग से पैसे नहीं देने पड़ते थे। Jio के इस फैसले के बाद अब जियो के ग्राहकों और क्रिकेट के दीवानों को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि अब उन्हें Disney+ Hotstar की सेवा लेने के लिए अलग से सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। आइए जानते हैं इन सभी प्लान के बारे में…

बता दें कि रिलायंस जियो (JIO) ने 151 रुपये, 555 रुपये और 659 रुपये के प्लान को अचानक से बंद कर दिया है। ये प्लान एड ऑन कैटेगरी में थे यानी इनमें डाटा मिलता था। वहीं कंपनी ने 333 रुपये, 499 रुपये, 583 रुपये, 601 रुपये, 783 रुपये, 799 रुपये, 1,066 रुपये, 2,999 रुपये और 3,119 रुपये के रेगुलर रिचार्ज प्लान को भी बंद कर दिया है। बता दें कि इन सभी प्लान के साथ यूजर्स को एक साल तक डिजनी+हॉटस्टार का सबस्क्रिप्शन भी मिल रहा था।(JIO)

16 अक्टूबर से शुरू हो रहा ग्लोबल क्रिकेट टूर्नामेंट T-20 वर्ल्ड कप

मालूम हो कि इन प्लान को बंद होने से जियो (JIO) ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है क्योंकि 16 अक्टूबर से ग्लोबल क्रिकेट टूर्नामेंट T-20 वर्ल्ड कप शुरू होने जा रहा है जो कि डिजनी+हॉटस्टार पर ही आएगा। ऐसे में पहले जो सब्क्रिप्शन फ्री में मिल रहा था, उसके लिए अब ग्राहकों को पैसे देने होंगे। हालांकि जियो के पास दो ऐसे प्लान अभी भी बचे हैं जिनमें डिजनी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है और ये प्लान 1,499 रुपये और 4,199 रुपये का है।(JIO)

COVID-19 के बाद अब इस खतरनाक वायरस ने दी दस्तक, रूस में मिला पहला केस

Dollar vs rupee: आखिर क्यों इतना गिर रहा है रुपया?, SBI चेयरमैन ने बताई वजह, कहा- वैश्विक मंदी में ज्यादा प्रभावित नहीं होगा देश

--Advertisement--