Taliban News: अफगानिस्तान में सत्ता परिवर्तन ,लेकिन भारत पर क्या असर !

img

अफगानिस्तान में तालिबान युग लौट चुका है. आतंक के रास्ते सत्ता तक पहुंचा तालिबान भारत संग अच्छे रिश्ते की वकालत भी करता नजर आ रहा है. एक न्यूज चैनल से बात करते हुए तालिबानी प्रवक्ता ने कहा है कि उन्हें भारत संग मजबूत रिश्ते बनाने हैं.

भारत के राजनयिक अफगानिस्तान में एकदम सुरक्षित रहेंगे और किसी को नये शासन से घबराने की आवश्‍यकता नहीं हैं.
एक ओर तालिबान को भारत संग अच्छे रिश्ते चाहिए. वहीं दूसरी तरफ भारत का पाकिस्तान संग जारी तनाव को लेकर उसे कुछ नहीं कहना है. तालिबान ने जोर देकर कहा है कि उसे भारत-पाकिस्तान विवाद में नहीं पड़ना है.

दोनों देशों की अपनी समस्या हैं. तालिबान इसमें नहीं पड़ेगा. इधर काबुल की दहलीज पर खड़े तालिबान द्वारा अफगानिस्तान में शांति के नए युग का वादा किए जाने के बावजूद आम अफगानों के दिलों में क्रूर शासन की वापसी का डर घर करने लगा है.

हेरात शहर के एक एनजीओ के साथ काम करने वाली 25 वर्षीय युवती ने कहा कि लड़ाई के चलते वह कई सप्ताह तक घर से नहीं निकली. इस शहर पर पिछले सप्ताह तालिबान ने कब्जा जमा लिया था.

हेरात से फोन पर बातचीत में युवती ने कहा कि मैं तालिबानी लड़ाकों का सामना नहीं करना चाहती. उनके बारे में मेरे मन में अच्छा अहसास नहीं है. कोई भी महिलाओं और लड़कियों के बारे में तालिबान के नजरिए को नहीं बदल सकता, वे अब भी चाहते हैं कि महिलाएं घर में ही रहें.(

Related News