Taliban News : इतनी आसान जीत की उम्मीद नहीं थी तालिबान को

img

अफगानिस्तान में जिसका डर था, आखिर वही हुआ. तालिबान ने राजधानी काबुल को भी कब्जे में ले लिया. इस संबंध में अल-जजीरा न्यूज नेटवर्क पर वीडियो फुटेज प्रसारित किया गया है जिसके अनुसार यहां अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन पर तालिबान लड़ाकों का कब्जा हो गया है.

Mullah Baradar

इन सबके बीच तालिबान नेता मुल्ला बरादर का बड़ा बयान सामने आया जिसमें उन्होंने कहा है कि देश में मौजूद सभी लोगों के जान-माल की रक्षा करने का काम हम करेंगे. अगले कुछ दिनों में सब नियंत्रित कर लिया जाएगा.

आगे तालिबान नेता ने कहा कि हमने सोचा नहीं था कि इतनी आसान और इतनी जल्दी हमे जीत दर्ज कर लेंगे. अगले कुछ दिनों में सभी चीजें सामान्य करने का हमारा प्रयास रहेगा. कुछ वीडियो जारी हुआ है जिसमें तालिबान के नेता राष्ट्रपति भवन में बैठकर चैनलों को इंटरव्यू देते नजर आ रहे हैं.

उनका दावा है कि राष्ट्रपति गनी 50 लाख डॉलर कैश ले जाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन ये पैसा राष्ट्रपति महल के हेलीपैड पर ही रह गया. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो, देर रात काबुल में कुछ धमाकों की आवाजें भी लोगों के कानों तक पहुंची. इधर काबुल एयरपोर्ट से कॉमर्शियल उड़ानों पर रोक लगा दी गई है.

क्या है वीडियो में : अल-जजीरा न्यूज नेटवर्क पर प्रसारित वीडियो फुटेज में तालिबान लड़ाकों का एक बड़ा समूह राजधानी काबुल में स्थित राष्ट्रपति भवन के भीतर नजर आ रहा है. तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर अपने कब्जे की घोषणा राष्ट्रपति भवन से करने और देश को फिर से ‘इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान’ का नाम देने की उम्मीद है.

बीस साल की लंबी लड़ाई के बाद अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान से निकलने के कुछ ही दिनों के भीतर लगभग पूरे देश पर फिर से तालिबान का कब्जा हो गया है.

Related News