Up kiran,Digital Desk : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि एनडीए तमिलनाडु में डीएमके की सरकार को हटाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आरोप लगाया कि डीएमके तमिलनाडु की संस्कृति, गर्व और जनता पर हमला कर रही है। वहीं, अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम के नेता टीटीवी दिनाकरन ने एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का एलान किया है।
पीयूष गोयल ने क्या कहा
टीटीवी दिनाकरन के एनडीए में फिर से शामिल होने पर पीयूष गोयल ने कहा, “मैं इस बात से खुश हूं कि मेरे मित्र और वरिष्ठ नेता दिनाकरन जी ने एनडीए परिवार में फिर से शामिल होने का फैसला किया है। वे मेरे पिता के साथ राज्यसभा में सेवाएं दे चुके हैं और उनके नेतृत्व की मैं काफी तारीफ करता हूं।” उन्होंने कहा कि एनडीए के नेता ई पलानीस्वामी, अंबुमणि रामदास और जीके वासन मिलकर डीएमके की भ्रष्ट सरकार को हटाने में जुटे हैं।
एनडीए गठबंधन का संदेश
भाजपा नेता ने कहा, “डीएमके की यह अक्षम सरकार तमिलनाडु के लोगों पर हमला कर रही है और इसकी संस्कृति और गौरव को नुकसान पहुंचा रही है। हम एक परिवार की तरह मिलकर काम करेंगे और इस भारत विरोधी डीएमके गठबंधन को हराएंगे। एनडीए तमिलनाडु के लोगों को मजबूत नेतृत्व और बेहतर प्रशासन मुहैया कराएगा। तमिलनाडु के युवाओं का भविष्य उज्जवल है।”
_1295105757_100x75.jpg)



