देश के पूर्वी राज्य मणिपुर में तमाम प्रयासों के बाद भी हिंसा थम नहीं रही। प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से हिंसा की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। मणिपुर के इंफाल वेस्ट जिले में सुरक्षा बलों की वर्दी में आए मने तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी।
दरअसल, आतंकी यहां सुरक्षा बलों की ड्रेस पहनकर आए थे। मौके पर पहुंचे उग्रवादियों ने लोगों को तलाशी के लिए घर से बाहर आने को कहा। बाहर आते ही उग्रवादियों ने तीन लोगों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया, जबकि दो अन्य घायल हो गए। यह घटना 9 जून को इंफाल वेस्ट में बसे होकेन गांव में हुई। उग्रवादियों की इस वारदात के बाद फायरिंग की आवाज सुनकर पेट्रोलिंग पर निकले सुरक्षाबलों के जवान भी तुरंत मौके पर पहुंच गए।
सुरक्षा बलों के जवान जब तक मौके पर पहुंचते, उग्रवादी वहां से भाग निकले। हमलावरों के मैतेयी समुदाय से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर पहुंचे असम राइफल्स के जवानों ने तीनों मृतकों के शव कब्जे में ले लिए हैं। घटना के बाद सुरक्षाबल भी एक्शन में आ गए। मणिपुर पुलिस, असम राइफल्स और सेना की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन हमलावरों का कोई सुराग नहीं लग पाया।
आपको बता दें कि मणिपुर में 3 मई से ही हिंसा भड़की हुई है। समुदाय की ओर से एसटी दर्जे की मांग पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को विचार करने का आदेश दिया था। इस आदेश के बाद पर्वतीय जिलों में 3 मई को आदिवासी संगठनों ने ट्राइबल सॉलिडैरिटी मार्च निकाला। इस मार्च के बाद कूकी और मैतेई समुदाय के लोगों में हिंसा भड़क गई और हिंसा की वजह से 100 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।
--Advertisement--