अतीक का तरह गोलियों से भूना गया मुख्तार का करीबी, लखनऊ कचहरी में हत्या

img

यूपी की राजधानी लखनऊ में कुख्यात अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ ​​जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. दिलचस्प बात यह है कि यह घटना लखनऊ कोर्ट परिसर में हुई। जीवा को कई गोलियां लगी हैं। दो अन्य लोगों को भी गोली लगी है। इसमें एक बच्चा भी शामिल है। बच्ची की मौत होना बताया जा रहा है।

शूटर वकील के गेटअप में यहां पहुंचा था। हमलावर को भी मौके से अरेस्ट कर लिया गया है। इस घटना से आक्रोशित वकीलों ने पथराव किया. पथराव में कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं।

संजीव जीवा मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी गैंग से जुड़ा था। संजीव जीवा का नाम बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या में भी आ चुका है. हालांकि, बाद में उन्हें बरी कर दिया गया था। संजीव को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का सबसे कुख्यात अपराधी बताया गया था। वह कुछ दिन लखनऊ जेल में रहे। यहां से उन्हें एक केस के लिए कोर्ट ले जाया गया। मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद संजीव माहेश्वरी ने भी अपनी जान को खतरा होने की आशंका जताई थी।

भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या में भी जीवा का हाथ था। द्विवेदी की 10 फरवरी 1997 को लोहाई रोड पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सीबीआई ने इस मामले में लखनऊ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। सीबीआई की एक अदालत ने 17 जुलाई 2003 को पूर्व विधायक विजय सिंह और शामली जिले के अमदपुर गांव निवासी शूटर संजीव माहेश्वरी उर्फ ​​जीवा को उम्रकैद की सजा सुनाई थी.
 

Related News