टीम इंडिया को मिला युवराज सिंह से भी खतरनाक बल्लेबाज, दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध लगाई छक्कों की झड़ी

img

नई दिल्ली ।। इस बात में तो कोई दो रॉय नही है कि खेल की विश्व में कई युवा खिलाडि़यों ने हिस्‍सा लिया है, जो दिग्‍गज खिलाडि़यों को टक्‍कर देते हुये नजर आ रहे है। आपको बता दें कि आज हम एक ऐसे युवा खिलाड़ी की बात करने वाले है, जो टीम इंडिया में अहम भूमिका निभाने वाले दिग्‍गज खिलाड़ी युवराज सिंह को टक्‍कर देने में कोई कसर नही छोड़ी है। इस खतरनाक बल्‍लेबाज ने इंडिया ए के लिए सबसे ज्यादा 60 गेंदों पर 79 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस शानदार पारी के दौरान 3 चौके और 6 छक्के लगाये।

शिवम दुबे एक विस्फोटक ऑलराउंडर खिलाड़ी है, जो बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी टीम के लिए योगदान देने की क्षमता रखते हैं। शिवम दुबे को युवराज सिंह की तरह छक्के लगाना काफी पसंद है। वह एक बार मुंबई लीग में 5 गेंदों पर निरंतर 5 छक्के लगा चुके हैं। वहीं एक बार रणजी ट्रॉफी में भी बड़ौदा की टीम के विरूद्ध 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाये हुए हैं।

पढ़िए- फ्री हिट पर बल्लेबाज को इन 3 तरीकों से किया जा सकता है OUT, 99 प्रतिशत लोग नही जानते होंगे

वह अपने 14 फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक कुल 36 छक्के लगा चुके हैं। वहीं उन्होंने अपने खेले 19 टी-20 मैच में 14 छक्के लगाये हुए हैं। वह युवराज सिंह की तरह काफी आसानी से छक्के लगाने की क्षमता रखते हैं। बता दें, कि शिवम दुबे ने अपने तूफानी पारी के दम पर इंडिया ए की टीम को साउथ अफ्रीका ए के विरूद्ध पहले वनडे में जीत दिलाई है।

त्रिवेंदपुरम के ग्रीनफिल्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ए की टीम 206 रन पर अपने शुरूआती 6 विकेट गंवाकर काफी मुश्किल में लग रही थी, लेकिन ऐसे समय पर शिवम दुबे ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर नाबाद 121 रन की एक शानदार साझेदारी कर डाली और टीम इंडिया को निर्धारित 47 ओवर में 6 विकेट नुकसान पर 327 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया। इस लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीका ए की टीम 45 ओवर में 258 रन बनाकर आउट हो गई।

फोटो- फाइल

Related News