पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के बेटे और वर्तमान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को कथित आईआरसीटीसी (IRCTC) घोटाले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 18 अक्टूबर को पेश होने का आदेश दिया है। ये आदेश कोर्ट ने सीबीआई की उस याचिका पर तेजस्वी यादव को जवाब देने का और समय दिया है, जिसमें उनकी जमानत रद्द करने की मांग की गई है।
बता दें कि इस मामले में अगली सुनवाई 18 अक्टूबर को होनी हैं। ऐसे में इस दिन तेजस्वी यादव को भी कोर्ट में पेश होना हैं। उधर राउज एवेन्यु कोर्ट ने तेजस्वी के पिता, आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को राहत देते हुए उन्हें इलाज के लिए सिंगापुर जाने की अनुमति भी दे दी है। (IRCTC)
गौरतलब हैं कि पिछले दिनों सीबीआई ने राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसमें तेजस्वी यादव की जमानत रद्द करने की मांग की गई थी। वहीं सीबीआई का आरोप है कि तेजस्वी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अधिकारियों को धमका रहे हैं। ये जमानत की शर्तों का उल्लंघन है इसलिए उनकी बेल रद्द की जाए। इसके बाद कोर्ट ने नोटिस जारी कर तेजस्वी से इस मामले पर जवाब मांगा था।(IRCTC)
अब कोर्ट ने तेजस्वी को अपना जवाब पेश करने के लिए और समय दिया है। याचिका पर अगली सुनवाई 18 अक्टूबर को होगी। कोर्ट ने इस दिन तेजस्वी यादव को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।(IRCTC)
PM Kisan Yojana: इस डेट तक खाते में आ जाएगी PM Kisan Samman Nidhi की 12 वीं क़िस्त
PM Kisan Yojana: इस डेट तक खाते में आ जाएगी PM Kisan Samman Nidhi की 12 वीं क़िस्त
--Advertisement--