मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का पार्थिव शरीर को लाया गया लखनऊ, पिपराघाट में होगा अंतिम संस्कार

img

 

  • साधना गुप्ता की अंतिम यात्रा दोपहर 12 बजे शुरू होगी और पिपराघाट तक जाएगी, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
  • मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना यादव का अंतिम संस्कार आज दोपहर एक बजे लखनऊ के पिपरा घाट पर होगा !!

sadhna gupta5
Sadhna Gupta Final Journey — लखनऊ। शनिवार को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अखिरी सांस ली। 65 वर्ष की साधना गुप्ता 2020 से ही कोरोना संक्रमित होने के बाद लंग इन्फेक्शन से जूझती रही है जो अब हमारे बीच वो नहीं रहीं बल्कि उनकी यादें ही रह गई है।sadhna gupta

साधना गुप्ता sadhna gupta के निधन के बाद सपा सहित विपक्ष के भी कई नेताओं ने उनकी मृत्यु पर शोक जताया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक साधना गुप्ता की अंतिम यात्रा दोपहर 12 बजे शुरू होगी और पिपराघाट तक जाएगी, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

सैफई से लंबा जुड़ाव रहा

जैसा कि आप जानते ही होंगे कि, साधना गुप्ता  का सैफई से लंबा जुड़ाव रहा है। मुलायम परिवार में होने वाले विवाह समारोह के अलावा पारिवारिक कार्यक्रमों में हिस्सेदारी करने के लिए हमेशा पहुंचती रही हैं। पारिवारिक कलह हुई तो उन्होंने अखिलेश यादव और प्रतीक यादव को अपना अनमोल रतन बताया था।

साधना ने परिवारिक कलह की खबरों के बीच कहा था कि अखिलेश और प्रतीक यादव मेरी दो आंखें हैं। इसके अलावा साधना गुप्ता विधानसभा, लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए अपने बेटे प्रतीक और पुत्र वधू अपर्णा बिष्ट के साथ पहुंचती रही हैं।साधना गुप्ता जब भी सैफई आई तब नेता जी मुलायम सिंह यादव उनके साथ रहे है। मुलायम सिंह यादव के परिवार का कोई भी समारोह हो साधना गुप्ता उनके साथ नजर आती रही हैं।

breaking news / EidAlAdha बड़ी खबर: PM Modi ने दी ईद की बधाई, देखिए विभिन्न शहरों में नमाज के Photo-Vedio

 

Related News