भिंड।। वर्ष 2014 की मोदी लहर अब थमती नजर आ रही है। भिंड के नगर
निकाय चुनाव में बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी है। यहाँ हाथी की चाल ने
बीजेपी का खेल बिगाड़ दिया है। भिंड के नगर निकाय चुनाव में बसपा ने
अपना परचम लहरा दिया है।बीएसपी उम्मीदवार ने दोबारा अकोड़ा नगर
परिषद अध्यक्ष के पद पर कब्जा कर लिया है।
www.upkiran.org
बसपा की भिंड जिले के अकोड़ा नगर परिषद के लिये हुये चुनाव में अध्यक्ष पद की उममीदवार संगीता सुदीप यादव को 676 वोट के अंतर से विजय हासिल हुई है। गौरतलब है कि भाजपा ने इस सीट पर कब्जा जमाने के लिये अविश्वास प्रस्ताव लाकर अध्यक्ष संगीता सुदीप यादव की कुर्सी छीनने का प्रयास किया था लेकिन भाजपा यहां असफल हाथ लगी।
बसपा नेता की हत्या पर माया ने बोला योगी सरकार पर हमला, कहा जातिवादी घटनाओं के बाद…
इस चुनाव में कुल 8900 मतदाताओं में से 5254 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया था। आज हुई मतगणना मे 2965 वोट बसपा के पक्ष में और बीजेपी को 2289 वोटों से संतोष करना पड़ा। बसपा की जीत के बाद अब संगीता सुदीप यादव अध्यक्ष की कुर्सी पर दोबारा से काबिज हो गयीं हैं।