किसान ने खेत में उपजाया इतना बड़ा कद्दू कि बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड ,जानें कितना है वजन

img

कहते हैं अगर लग्न हो तो कुछ भी असंभव नहीं है।कुछ ऐसा ही अमेरिका में देखने को मिला यहां एक किसान ने खेत में करीब दस कुंतल का कद्दू उपजाया। किसान के इस कद्दू ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला। इस कद्दू की तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर की गयी तुरंत वायरल हो गयीं। इस कद्दू की लंबाई-चौड़ाई देखकर लोग दंग रह गए।

pumpkin

यह मामला अमेरिका के ओहयो का है। एक रिपोर्ट कि मानें तो इसे दो किसानों ने मिलकर उपजाया है। इन दोनों किसानों के नाम टॉड और डोना स्किनर हैं। इन दोनों ने अपने खेत में यह कद्दू उपजाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है। ये दोनों किसान पिछले 30 वर्षों से कद्दू की खेती कर रहे हैं। वे चाहते थे कि बड़े से बड़े कद्दू उनके खेत में पैदा हो। इसके लिए वे खूब मेहनत करते थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Oakland Nursery (@oaklandnurseries)

इस बार इनकी मेहनत और किस्मत रंग लाई और 2164 पाउंड यानि करीब 1000 किलोग्राम का एक कद्दू उपजा लिया। डबलिन में चल रही सब्जी प्रतियोगिता में जब उन्होंने अपना उगाया कद्दू प्रदर्शित किया तो लोग देखते ही रह गए और वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया। दोनों किसानों ने बताया कि इस कद्दू के वजन का अंदाजा हम लोगों को हो गया था। उधर ऑकलैंड नर्सरी की ओर से कंफर्म किया गया है कि डोना और टॉड अब दुनिया के सबसे बड़े हरे कद्दू को उगाने वाले किसान बन गए हैं।

Related News