पुलिस के हत्थे चढ़े पिता ने सुनाई दर्दनाक दास्तां, बताया इस वजह से देनी पड़ी बेटे की सुपारी

img

बिहार। बिहार की राजधानी पटना से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है , यहां एक पिता ने अपने बेटे की हरकतों से तंग आकर उसकी हत्या करा दी। पुलिस की गिरफ्तारी के बाद पिता ने बताया कि बेटे के अड़ियल रवैये और बदतमीजी की वजह से उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।

MURDER

मामला पिछले महीने यानी 26 जुलाई का है। पटना के गौरीचक इलाके में पुनपुन बांध के पास एक युवक का शव बरामद हुआ था। युवक की पहचान अंकित के तौर पर हुई थी। अंकित सैदनपुर का निवासी था। शव मिलने के बाद परिजनों ने काफी हंगामा किया था और शव को लेकर थाने पहुचंह गए थे। यहां सड़क पर शव रखकर हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग भी की थी। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की थी लेकिन जांच में जो खुलासा हुआ उसे देखकर पुलिस चौंक गयी।

पुलिस ने जांच में गोपालपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल्लाचक निवासी नीतीश पासवान को शक के आधार पर हिरासत में लिया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ शुरू तो वह टूट गया और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। नीतीश ने पुलिस को बताया कि अंकित के पिता विनय सिंह के कहने पर उसने उसकी हत्या की। अंकित के पिता ने इस काम के लिए उस उन्हें 85 हजार रुपए दिए थे। इस मामले में अंकित के पिता के अलावा 2 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं 2 अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है जिनकी तलाश की जा रही है।

आरोपी पिता ने बताया कि अंकित के अड़ियलपन और बदतमीजी से परिवार के लोग परेशान थे। वह परिवार के लोगों के साथ मारपीट करने लगा था और वह अपराधी प्रवृत्ति का हो गया था। ऐसे में पिता ने परेशान होकर ये फैसला किया। इस पूरे मामले को लेकर गौरीचक थाने के थाना प्रभारी लालमुनि दुबे ने बताया कि तीनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार, सुपारी के पैसे, सुपारी के पैसे से खरीदी गई एक बाइक समेत 5 बाइक और 4 मोबाइल बरामद कर लिया गया है। पकड़े गए तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है जबकि 2 आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया।

Related News