दहेज में क्रेटा कार व 20 लाख रुपये न मिलने पर सगाई के बाद भी बारात लेकर नहीं आया दूल्हा

img

गाजियाबाद। गाजियाबाद में एक हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया है। यहां एक सगाई के दौरान लडक वालों ने दुल्हन को नकली गहने चढ़ा दिए। इस बात का पता चलते ही जब लड़की के घर वालों ने विरोध किया हो जान से मारने की धमकी दे दी गई। इसके अलावा लड़का पक्ष ने दहेज में क्रेटा कार और 20 लाख रुपये न मिलने पर बारात लाने से इंकार कर दिया। इन सब घटनाओं के बाद अब दुल्हन के पिता ने सिहानी गेट थाने में तहरीर दी है जिस पर पुलिस ने दूल्हे, उसके माता-पिता, बहन-बहनोई और भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

DOWRY

मिली जानकरी के मुताबिक गाजियाबाद के सुभाष विहार नोर्थ घौंडा दिल्ली निवासी प्रवीण डागा ने पुलिस में दी शिकायत में कहा है कि उन्होंने अपनी बेटी नव्या डागा की शादी राजनगर सेक्टर-2 निवासी दिशांक शर्मा के साथ तय की थी। बेटी का सगाई समारोह बीते पांच फरवरी को राजनगर एक्सटेंशन के वीवीआईपी सूट में हुआ था और सात फरवरी को विवाह की तारीख तय हुई थी।

प्रवीण डागा ने बताया कि शादी का सारा आयोजन दूल्हा पक्ष की इच्छा के अनुसार ही किया जा रहा था। जैसे कि बैंक्वेट हॉल, जेवर, कपड़े, दान-दहेज आदि सब उनके की पसंद का था। प्रवीण के मुताबिक सगाई के बाद घर जाकर जब लड़का पक्ष द्वारा दिए गए जेवर को चेक किया गया तो वह सारे के सारे नकली निकले। इस पर उन्होंने दूल्हा पक्ष से बात की तो उन्होंने उन्हें घर बुला लिया और मुंह बंद रखने की धमकी दी साथ ही ये भी कहा कि अगर किसी को बताया तो गोली मार दी जाएगी।

प्रवीण डागा ने बताया के इस सारे घटनाक्रम के बीच ही दूल्हा पक्ष ने दहेज में क्रेटा कार और 20 लाख रुपये की मांग की। इस पर उन्होंने असमर्थता जताई, लेकिन वह लोग नहीं माने। प्रवीण का आरोप है कि मांग पूरी न होने पर दूल्हा पक्ष निर्धारित तिथि पर बारात लेकर नहीं आया। इसकी वजह से एक तरफ जहां समाज में उनकी बदनामी हुई है वहीं लगभग 15 लाख का नुकसान भी हुआ।

विरोध करने पर दूल्हा पक्ष के लोगों ने उन पर हमला कर दिया। घटना के बाद प्रवीण डागा ने सिहानी गेट थाने में मामले की तहरीर दी। अब इस मामले में एसएचओ सौरभ विक्रम सिंह का कहना है कि तहरीर के बाद दूल्हे दिशांक शर्मा, उसके जीजा जय सिंह, पिता संजय शर्मा, मां आशा शर्मा, बहन आयुषी और भाई रोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Related News