img

Up kiran,Digital Desk : जयपुर के एयर फोर्स स्टेशन पर एक खास कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जहां माहौल काफी गर्व का था. इस कार्यक्रम में एयर मार्शल नागेश कपूर ने एक बेहद काबिल आईपीएस अफसर, श्री बीजू जॉर्ज जोसेफ को सम्मानित किया. यह सम्मान उन्हें भारतीय वायुसेना प्रमुख की तरफ से दिया गया.

क्या था 'ऑपरेशन सिंदूर' और क्या थी जोसेफ की भूमिका?

यह सम्मान आईपीएस बीजू जॉर्ज जोसेफ को 'ऑपरेशन सिंदूर' में उनके शानदार काम के लिए मिला है. एयर मार्शल कपूर ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान जोसेफ ने जिस तरह से नेतृत्व किया और सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ तालमेल बिठाया, वह काबिले तारीफ था. मुश्किल और संवेदनशील हालात में भी उन्होंने तुरंत सही फैसले लिए, जिससे ऑपरेशन को बड़ी सफलता मिली. उनके इसी योगदान की वजह से उन्हें यह प्रशस्ति पत्र दिया गया.

कौन हैं बीजू जॉर्ज जोसेफ?

बीजू जॉर्ज जोसेफ, 1995 बैच के राजस्थान कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. जयपुर के लोग उन्हें अच्छी तरह जानते हैं क्योंकि वे काफी लंबे समय तक जयपुर पुलिस कमिश्नर के पद पर काम कर चुके हैं. हाल ही में हुए तबादलों में उन्हें पुलिस विभाग की कार्मिक शाखा में भेजा गया है.

इस सम्मान समारोह में पुलिस महानिदेशक श्री राजीव कुमार शर्मा, वायुसेना के कई बड़े अधिकारी और राज्य पुलिस के दूसरे अफसर भी मौजूद थे.