लेबनानी रेड क्रॉस ने बेरूत मे हुए विस्फोट से प्रभावित परिवारों को हर महीने इतने डॉलर देने की घोषणा की है

img

बेरूत, 19 सितम्बर,यूपी किरण लेबनानी रेड क्रॉस की ओर से शनिवार को घोषणा की गई है। कि बेरूत में 4 अगस्त को हुए विस्फोट से प्रभावित 10000 परिवारों को सात महीनों तक हर महीने 300 डॉलर दिए जाएंगे। लेबनानी रेड क्रॉस के सेक्रेट्री जनरल जॉर्ज केटानेह ने बताया कि ज्यादा जरूरत वाले परिवारों को पहले महीने के बाद भी एसेसमेंट दिया जाएगा केटानेह ने कहा कि वह अन्य संगठनों और लेबनान की सेना के साथ काम कर रहे हैं ताकि सही तरीके से सभी परिवारों को मदद मिल सके। हालांकि गंभीर बीमारियों से प्रभावित लोगों को दवाइयां लगातार उपलब्ध कराई जाएंगी।

उल्लेखनीय है कि 4 अगस्त को लेबनान की राजधानी बेरूत में विस्फोट होने से 190 लोगों की मौत हो गई थी जबकि लगभग 6,000 लोग घायल हो गए थे। एक गोदाम में रखे विस्फोटक पदार्थ अमोनियम नाइट्रेट में आग लगने के कारण विस्फोट होने से लगभग 300,000 लोग बेघर हो गए थे।

 

Related News