img

बिहार। बिहार के बक्सर जिले में स्थित अमसारी गांव में बुधवार की रात रहस्यमय परिस्थितियों में छह लोगों की मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही पुलिस भी मौके और पहुंच गयी और मामले की जांच शुरु कर दी। घटना के बाद परिजनों के घर में कोहराम मचा हुआ है। मृतकों के परिजनों ने का आरोप है कि जहरीली शराब पीने से घटना घटी है।

liquor poisonous

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अगर शराब पर प्रतिबंध है, तो वे इसे कैसे पी रहे हैं? घटना के बारे में बक्सर के पुलिस अध्यक्ष नीरज कुमार का कहना है कि अभी चार और लोगों की हालत गंभीर है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि हमें छह लोगों की मौत की सोचना मिली थी और इसे लेकर जांच की जा रही है।

इससे पहले बिहार के सारण जिले में भी 22 जनवरी को पांच लोगों की जहरीली शराब की वजह से जान चली गई थी। सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा ने बताया था कि अम्नौर और मेकर प्रखंड के कई गांवों से पांच लोगों की मौतों की खबर मिली थी। बिहार से इससे पहले नवंबर के महीने में भी पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर जिलों में 40 से अधिक लोगों की की मौत जहरीली शराब पीने से मौत हो गई थी।

--Advertisement--