लखनऊ/सिद्धार्थ नगर।। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक विजय पासवान और उनके प्रतिनिधि द्वारा नगर निकाय चुनाव के उम्मीदवारों से लाखों के लेन-देन का ऑडियो अब समाजवादी पार्टी पर भी चर्चा का विषय बन चूका है।
www.upkiran.org
मामला सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के संज्ञान में आ चुका है। जिला स्तर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा मामले से सम्बंधित ऑडियो क्लिप मंगा ली गयी है और इससे जुड़े सभी तथ्यों को संकलित किया जा रहा है।
सूत्रों की मानें तो इस प्रकरण को लेकर पार्टी नेतृत्व काफी गंभीर रुख अपनाये हुए हैं। पार्टी के सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि निकाय चुनाव के संपन्न हो जाने के बाद सम्बंधित नेताओं पर कड़ी कार्रवाही की जा सकती है।
सम्बंधित खबर -पूर्व सपा विधायक और उनके प्रतिनिधि के वायरल AUDIO प्रकरण में नया मोड़
वहीँ सिद्धार्थ नगर के सबसे बड़े नेता और पूर्व विधान सभा अध्यक्ष माता प्रसाद ने इस मामले को लेकर बहुत संजीदा हैं क्योंकि पैसा लेकर टिकट देने का आरोप अबतक बहुजन समाज पार्टी पर ही लगता रहा है लेकिन चुनावों के दौरान पार्टी के एक युवा नेता और पूर्व विधायक की ऑडियो जिस तरह से वायरल हुआ है उससे समाजवादी पार्टी की छवि को गहरा धक्का पहुंचा है।
--Advertisement--