बीच सड़क पर ही अपने बच्चे को बेचने लगा पुलिसकर्मी, सच्चाई जान उड़ जायेंगे होश

img

इस्लामाबाद। इन दिनों सोशल मीडिया एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इन वीडियो में एक पुलिसकर्मी अपने बच्चों को बेचता हुआ नजर आ रहा है। ये पुलिसकर्मी बीच सड़क पर चिल्ला-चिल्लाकर बच्चे की कीमत लगा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह कह रहा हैं कि ये बच्चा 50 हजार रुपये का है, इसे खरीद लो। इस पुलिस कर्मी की हरकत देख वहां मौजूद पुलिसकर्मी अचंभित रह जाते हैं।

PAKISATAN

एक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक पुलिसकर्मी का ये वीडियो पाकिस्तान के सिंध प्रांत के घोटकी जिले का बताया जा रहा है। अपने ही बच्चों को बेचने वाले इस पुलिसकर्मी का नाम निसार लशारी है। निसार लशारी घोटकी की जेल के एक थाने में तैनात हैं। अपने बच्चे को बेचने को लेकर निसार लशारी का कहना है किए मेरे पास और कोई रास्ता नहीं था। मैंने अपने सीनियर अधिकारी से बच्ची के इलाज के लिए छुट्टी मांगी थी लेकिन उन्होंने ये कहते हुए मना कर दिया कि अगर छुट्टी चाहिए तो रिश्वत दो।

निसार ने कहा कि मेरा बच्चा बीमार था, उसे ऑपरेशन के लिए हॉस्पिटल ले जाना था लेकिन मुझे छुट्टी नहीं मिली।पुलिसकर्मी निसार लशारी ने बताया कि जब मैं रिश्वत नहीं दे सका तो मेरा ट्रांसफर घोटकी से 120 किलोमीटर दूर लरकाना में कर दिया गया है, मैं बहुत परेशान था इसलिए ये कदम उठाना पड़ा। निसार लशारी ने सवलिया लहजे में कहा मुझे ये सजा क्यों दी जा रही है? आखिर मैंने क्या गुनाह किया है? मैं गरीब हूं इसीलिए सीनियर ऑफिसर को रिश्वत नहीं दे पाया। अब मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं लरकाना में ड्यूटी करने जाऊं या फिर अपने बच्चे का इलाज करवाऊं।

Related News