टीचर ने मुड़वा दिए हॉस्टल में रह रही में बच्चियों के सिर, वजह जान आप…

img

मध्य प्रदेश। अक्सर होता है कि साफ-सफाई रखने के बावजूद बच्चों के सिर पर जुएं पड़ जाती हैं जिसकी वजह से घरवालों को भी टेंशन होने लगती है कि कहीं उनके सिर में भी जुएं न पड़ जाएं। कुछ लोगों का मानना है कि अगर सिर के बाल मुंडवा दिए जाए तो जुएं खत्म हो जाती है।

Girl's shaving

अब मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक आया ही मामला सामने आ रहा है। यहां स्थित स्नेह निकेतन छात्रावास में रह रही कुछ छात्रों के सिर पर जुएं हो गई थी जिस पर छात्रावास की महिला अधीक्षक ने लगभग एक दर्जन से अधिक छात्राओं का मुंडन करा दिया। वहीं एक दर्जन बच्चियों के छोटे बाल करा दिए।

जैसे ही इस बात की जानकारी मीडियाकर्मियों को हुई वह छात्रावास पहुंच गए। वहां छात्राओं व बच्चियों से मुलाकात की। वहीं इस बारे में जब छात्रावास के मैनेजमेंट से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कई छात्रों के सिर में जुएं पड़ गई थी जिसके वजह से मुंडन कराने का फैसला लिया गया।

बता दें कि छात्रावास की तीन छात्राओं ने इस मामले में लिखित शिकायत दर्ज कराया है। छात्राओं का जबरदस्ती मुंडन करने की शिकायत के बाद भी प्रशासन द्वारा अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। खबरों की मानें तो छात्रावास में इस वक्त कुल 24 छात्राएं रह रही हैं। सभी 24 छात्राओं में से 21 छात्राएं मानसिक रूप से कमजोर, जबकि 3 सामान्य हैं।

छात्राओं के मुंडन मामले ने जब तूल पकड़ा तो बाल अधिकार संरक्षण आयोग सहित बाल कल्याण समिति, जुविनाइल जस्टिस कमेटी ने छात्रावास की अधिक्षिका को नोटिस भेजा है। वहीं बाल आयोग के सदस्य ब्रजेश चौहान ने कहा कि सिर में जुएं की वजह से सभी बच्चियों के बाल काटने व मुंडन कराने का मामला संज्ञान में आया है।

अब इस मामले में भी छातावास की अधीक्षिका को नोटिस भेजा गया है, लेकिन अभी कोई भी जवाब नहीं मिल आया है। इस पूरे मामले पर अधीक्षिका का कहना है कि छात्रावास में मंद बुद्धि छात्राएं रहती हैं, जिसमें कई छात्राएं बोलने व सुनने में असक्षम हैं। जुएं से परेशान होने वाले सभी छात्राओं के बाल छोटे कराए गए हैं, जो नोटिस मिला है उसका जवाब भी जल्द दिया जाएगा।

Related News