दुनिया एक देश ऐसा भी, जहां मुर्दों के साथ शादी रचाते हैं लोग, हैरान कर देगी वजह

img

नई दिल्ली. दुनिया का एक देश ऐसा भी है, जहां लोग मृत पुरुष या महिला के साथ शादी रचाते हैं. आइए जानते हैं इस देश से जुड़ी कुछ खास और अजीबोगरीब बातें. ये देश और कोई नहीं बल्कि फ्रांस है. फ्रांस में कुछ अजीबोगरीब कानून है.

Marriage with dead

फ्रांस के अजीबोगरीब कानून के मुताबिक, यहां के लोग मृत महिला या पुरुष के साथ शादी के बंधन में बंध सकते हैं. हालांकि यहां के कानून के मुताबिक ऐसा करने के लिए राष्ट्रपति की इजाजत लेनी पड़ती है. राष्ट्रपति विशेष परिस्थितियों में उस व्यक्ति को मृतक के साथ शादी करने की अनुमति प्रदान कर सकता है.

लंबे समय तक जीवित रहती हैं महिलाएं

रिपोर्ट्स के अनुसार, फ्रांस की महिलाएं अन्य देशों के मुकाबले सबसे ज्यादा लंबे समय तक जीवित रहती हैं. यहां पर महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं भी ना के बराबर होती हैं.

पनीर की बनती हैं 4700 डिशेज

फ्रांस दुनिया का पहला ऐसा देश है, जहां पर पनीर की 4700 के करीब डिशेज बनती हैं. यहां के लोग खाने-पीने के बहुत शौकीन होते हैं. यही वजह है कि पूरे यूरोप में सबसे ज्यादा मोटे लोग फ्रांस में ही होते हैं.

शादी में व्हाइट सूट पहनने की शुरुआत

अप्रैल फूल और शादी में व्हाइट सूट पहनने की परंपरा फ्रांस से ही शुरू हुई थी. साथ ही साल 1499 में शादी में व्हाइट सूट पहनने की परंपरा भी यहीं से शुरू हुई थी.

Related News