हनीमून हर कपल के लिए एक खास मौका होता है। इस मौके पर दो लोग एक-दूसरे के करीब आते हैं और उन्हें जानने समझने की कोशिश करते हैं लेकिन ब्रिटेन के एक युवक ने ऐसा हनीमून प्लान किया जिसे सुनकर उसकी मंगेतर भड़क गई। वहीं उसका ये हनीमून प्लान अब सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स भी उसे जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

युवक ने सोशल मीडिया पर अपने हनीमून प्लान की जानकारी देते हुए लिखा- ‘मैं अपने हनीमून पर अपने दोस्तों को भी साथ ले जाना चाहता हूं,’ क्या मैं कोई बेवकूफी कर रहा हूं?’ उसने आगे लिखा, ‘सात महीने में मेरी मैरिज होने वाली है, मैं और मेरी मंगेतर जिस जगह पर हनीमून मनाने की प्लानिंग कर रहे हैं, वो जगह हमेशा से मुझे और मेरे दोस्तों का ड्रीम डेस्टिनेशन रहा है लेकिन हम लोग कभी वहां जा नहीं पाए।
युवक ने आगे लिखा -जब मैंने अपने दोस्तों को बताया कि हम उसी जगह पर हनीमून मनाने जा रहे हैं तो मेरे दोस्तों ने कहा कि उन्हें जलन हो रही है और वो भी वहां जाना चाहते हैं।’ मैंने कहा- मैं ऐसा हनीमून भी प्लान कर सकता हूं जिसमें हमारे सारे दोस्त भी शामिल हों, मेरा ये आइडिया मेरे मेरे दोस्तों को बेहद पसंद आया। ‘हालांकि, युवक ने जैसे ही इस बारे में अपनी मंगेतर से डिसकस किया वो गुस्से में चीखने-चिल्लाने लगी।
युवक ने लिखा, ‘मेरा आइडिया सुनते ही मेरी मंगेतर मुझ पर पागलों की तरह चिल्ला कर रोने लगी, वो कहने लगी कि मुझे उसके अलावा बाकी सबका ख्याल है, मैंने उसे समझाने का बहुत प्रयास किया कि ये प्लान पहले से नहीं बनाया था बस अचानक ही बन गया, मैंने बस इतना सोचा कि मेरे दोस्तों को भी उस जगह पर घूमने का मौका मिल जाएगा। उसने लिखा- मैंने अपनी मंगेतर से भी कहा कि अगर वो चाहे तो वो भी अपने दोस्तों को ला सकती है।’
इस पर मेरी मंगेतर ने मुझसे कहा कि मैं ऐसी बेतुकी बातें मैं सोच भी कैसे सकता हूं, मेरा इतना अच्छा आइडिया उसे बहुत ज्यादा खराब लग रहा था, उसने मुझ पर आरोप लगाया कि मैं उसकी बिल्कुल भी परवाह नहीं करता हूं, उसने कहा कि हनीमून का प्लान सिर्फ हम दोनों के बीच में होना चाहिए और मैंने से इसे एक फ्रेंडशिप ट्रिप बना लिया।’ युवक की इस पोस्ट पर अब यूजर्स भी उसे खूब लताड़ लगा रहे हैं।’
एक यूजर ने लिखा, ‘ये तुम्हारा हनीमून है बेवकूफ, तुमसे शादी करने के बाद उसकी जिंदगी खराब होने वाली है। ‘ एक अन्यने लिखा, ‘इस प्वाइंट पर आपकी मंगेतर को आपसे शादी करने के विचार पर फिर से सोचना चाहिए,आप बिना उनसे पूछे अपने प्लान के बारे में घोषणा कैसे कर सकते हैं।’
_2016464872_100x75.png)
_966493717_100x75.png)
_332387862_100x75.png)
_1781167013_100x75.png)
_1291215674_100x75.png)