विदेश में नौकरी दिलाने के बहाने ठगा गया देहात का युवक, ईरान पहुंचकर हुआ अहसास

img

राम निवास शर्मा

शाहजहांपुर। विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवक से 3 लाख पचास  रुपए ठग कर उसे ईरान भेज दिया गया जहां युवक को ठगी का अहसास हुआ और वह जान बचाने के लिए 15 दिन खेतों में रहकर रातें गुजरता रहा। शाहजहांपुर के सांसद अरुण सागर के प्रयास से युवक 15 दिन ईरान में रहकर वापस भारत आ गया हैl

thgii

भाजपा सांसद बोले

भाजपा सांसद अरुण सागर ने प्रेस को बताया कि थाना कलान के जखिया  गांव में रहने वाले देवेंद्र सिंह ने उन्हें आकर बताया कि उनका बेटा विदेश में नौकरी करने ईरान गया था जहां वह फस गया है तथा रो रहा है और खेतों में रात गुजार कर किसी तरह अपने आप को बचाए हैं आप हमारे बेटे को वहां से वापस बुलवा दीजिएl

उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से वार्ता की और 23 दिसंबर को ईमेल के माध्यम से उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया और भारत सरकार ने कार्रवाई करते हुए रिंकू (24) को ईरान में खोज निकालाl

पीड़ित ने सुनाई दास्तां

पीड़ित रिंकू ने फोन पर बताया कि उसने मर्चेंट नेवी का कोर्स किया था इसी दौरान उसकी मुलाकात मेरठ के रहने वाले सौरभ फोन से हुई थी सौरभ मर्चेंट नेवी में काम कर रहा है इसलिए उसने सौरव से कहा कि हमें भी कहीं काम दिलवा हो तो उसने इससे ₹3 लाख पचास रुपये लेकर 14 दिसंबर को मुंबई से ईरान एक एजेंट के माध्यम से भेज दियाl

रिंकू ने बताया कि इसके बाद एक रात उसने एयरपोर्ट पर काटी बाद में एक चीफ इंजीनियर आए और उसे ले गए तथा उन्होंने उसका पासपोर्ट सीडीसी वीजा आदि अपने कब्जे में ले लिया तथा एक छोटी वोट पर उसे रख दिया गया इसके बाद वह रात को कमरे पर सोने आया तो उसके एक साथी ने चाकू छुपा कर रख दिया जिसके चलते वह भयभीत हो गयाl

उन्होंने बताया कि इसके बाद वह वहां से भाग गया और खेतों में रात काटता रहा दिन में शहर की तरफ आ जाता था क्योंकि चीफ इंजीनियर के आदमी उसे ढूंढ रहे थे वह रात में ही उसे ढूंढते थे इसी बीच सांसद अरुण सागर द्वारा की गई कार्यवाही का असर हुआ और भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने उसे व्हाट्सएप पर संपर्क कियाl

सांसद सागर ने बताया कि रिंकू को सरकारी खर्चे पर भारतीय दूतावास ने ईरान से उसे वापस भारत भेज दिया हैl ईरान से आने के बाद रिंकू मीडिया के सामने पेश हुआ और अपनी सारी कहानी बताएं सांसद अरुण सागर के प्रयासों की सराहना की बहुत धन्यवाद दिया।

Related News