उत्तर प्रदेश के इस जिले में मचा कोहराम, खौफनाक सड़क हादसा में तीन मासूमों ने तोड़ा दम

img

औरैया के ऐरवाकटरा क्षेत्र से गुजर रहे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आगे जा रहे डंपर में एक कार ने टक्कर मार दी। चालक सहित छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें यूपीईडीए की एंबुलेंस से मेडिकल यूनिवर्सिटी सैफई में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान तीन मासूम बच्चों की मृत्यु हो गई। वहां दो का उपचार चल रहा है।

road accident

बिहार के मधुबनी जनपद के थाना लखनोर के पाली गांव निवासी संजय (33) पत्नी पुनिया देवी (30) व बाल राजकुमार 13 साल की बच्ची साक्षी 7 साल 5 माह की बच्ची को लेकर निजी कार से गुरुग्राम जा रहे थे। बेटा कार्तिक गुरुग्राम में प्राइवेट जॉब करते हैं। कार मधुबनी जिले के निवासी सीताराम (35) चला रही थी।

शनिवार दोपहर लगभग 2 बजे एयरवाकात्रा थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के चैनल नंबर 135 पर कार एक डंपर से जा टकराई। जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए। शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला। यूपीईडीए की एंबुलेंस से मेडिकल यूनिवर्सिटी सैफई में एडमिट कराया गया।

जहां तीनों बच्चों प्रिंस, कार्तिक और साक्षी की मौत हो गई। संजय और पुनिया का उपचार इमरजेंसी ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में किया जा रहा है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, चालक को मामूली चोटें आईं, जिससे उसे छुट्टी दे दी गई। घटना की सूचना पर रविवार को उसने घरवाले भी सैफई पहुंच गए हैं।

Related News