img

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गुरुवार को चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच लगभग 45 मिनट तक चर्चा चली। बताया जा रहा है कि इन दोनों नेताओं के बीच गठबंधन को लेके मीटिंग हुई थी। दरअसल, अखिलेश यादव छोटी पार्टियों से लगातार गठबंधन करने की अपील कर रहे हैं।

PSP : Samajwadi Party- Akhilesh Yadav

मिली जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) चाचा शिवपाल (Shivpal Yadav) के घर अकेले पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शिवपाल यादव के पैर छुए तो वे भावुक हो उठे और भतीजे को गले लगा लिया। शिवपाल के घर पहुंचे अखिलेश यादव की मुलाकात उनके पूरे परिवार के साथ हुई। शिवपाल यादव और उनकी पत्नी यानि अखिलेश यादव की चाची भी मौजूद रहीं।

Akhilesh Yadav और Shivpal Yadav की ये मुलाकात विशुद्ध रूप से पारिवारिक थी

हालांकि अखिलेश (Akhilesh Yadav) और शिवपाल (Shivpal Yadav) की ये मुलाकात विशुद्ध रूप से पारिवारिक थी लेकिन इसके सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। अखिलेश के उनके घर पहुंचने के कुछ देर बाद ही समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कार्यकारी अध्यक्ष किरणमय नंदा भी शिवपाल के घर पहुंच गए।

चाचा भतीजे (Akhilesh Yadav) की ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है क्योंकि शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) बीते दो दिनों से प्रसपा के नेताओं के साथ बैठक करके जनवरी में रथयात्रा निकालने की तैयारी कर रहे थे। इसके साथ ही अपनी पार्टी के नेताओं से चुनाव लड़ने के लिए भी तैयार रहने को कहा था। जैसे ही इसकी भनक अखिलेश यादव (Samajwadi Party) को लगी है वह खुद ही शिवपाल के घर पहुंच गए।

गौरतलब है कि सपा (Samajwadi Party) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सत्ता में वापसी के लिए हर संभव प्रयास कार रहे हैं। ऐसे में पिछले कुछ दिनों से अखिलेश के सुरों में चाचा शिवपाल (Shivpal Yadav) को लेकर काफी नरमी भी देखि जा रही है। अखिलेश यादव कई बार सार्वजनिक मंच से भी कह चुके हैं कि चाचा का पूरा सम्मान होगा, राजनीतिक लड़ाई में चाचा हमारे साथ होंगे।
वहीं, शिवपाल भी सार्वजनिक तौर पर कह चुके हैं कि अगर सम्मान होगा तो उन्हें सपा के साथ आने में कोई दिक्कत नहीं है।

Amitabh Bachchan: रोल में फिट बैठने के लिए जब एक्ट्रेस ने पहने नौकरानी के कपड़े, सुनकर हैरान रह गए Big B

--Advertisement--