इन 5 राशि वालों को होता है शॉपिंग का कीड़ा, इन चीजों को खरीदते हैं ज्यादा

img

नई दिल्‍ली. कुछ लोग शॉपिंग के इतने शौकीन होते हैं कि विंडो शॉपिंग (window shopping) में भी पूरा दिन गुजार देते हैं. वहीं जब से ऑनलाइन शॉपिंग (shopping online) का चलन शुरू हुआ है कुछ लोग रोजाना ही शॉपिंग करने लगे हैं. इस तरह बिना जरूरत के भी वे तगड़ी शॉपिंग कर डालते हैं और पूरे महीने का बजट बिगाड़ बैठते हैं. वैसे पर्सनालिटी के बाकी पहलुओं की तरह शॉपिंग की आदत भी काफी हद तक हमारी राशि पर निर्भर करती है. ज्‍योतिष शास्‍त्र (Astrology) के मुताबिक 5 राशि वाले लोग शॉपिंग करने के खासे शौकीन होते हैं. यहां तक कि वे शॉपिंग करके बेहद खुशी महसूस करते हैं.

वृषभ (Taurus)
वृषभ राशि (Taurus) के जातकों को भी शॉपिंग करने का खासा शौक होता है. हालांकि वे अपने इस शौक का असर बजट पर नहीं पड़ने देते हैं. वे काम की चीजें ही खरीदते हैं, साथ ही उन्‍हें बहुत अच्‍छी चीजें ही पसंद आती हैं. वे बेवजह की साधारण चीजें खरीदने से बचते हैं. वृषभ राशि के जातकों की बात करें तो इसमें शॉपिंग के मामले में महिलाएं पुरुषों से आगे रहती हैं.

सिंह (Leo)
सिंह राशि के लोगों के लिए शॉपिंग करना एक आदत की तरह है. वे यदि थोड़ा भी तनाव महसूस करें तो तुरंत शॉपिंग पर निकल पड़ते हैं. इतना ही नहीं वे केवल ब्रांडेड चीजें लेना ही पसंद करते हैं इसलिए हर बार की शॉपिंग इनकी जेब पर खासा असर डालती है. सिंह राशि के जातक लोगों के बीच अपनी धाक जमाने के लिए भी शॉपिंग पर खूब पैसा लुटाते हैं. इस राशि के महिला और पुरुष दोनों ही शोपोहोलिक होते हैं. इन लोगों को गैजेट्स खरीदने का बहुत शौक होता है.

तुला (Libra)
तुला राशि के स्‍वामी शुक्र हैं, जो सौंदर्य और भौतिक सुखों के कारक हैं. शुक्र के प्रभाव के चलते तुला राशि के लोगों को लग्‍जरी लाइफ, महंगी चीजें खूब रास आती हैं. वे बजट की परवाह किए बिना जमकर खरीदारी करते हैं. वैसे ये लोग अच्‍छी आर्थिक स्थिति वाले होते हैं इसलिए शॉपिंग पर खूब पैसा बहाते हैं. इन्‍हें गाड़ी, मोबाइल, घर का इंटीरियर भी जल्‍दी जल्‍दी बदलते हैं.

कुंभ (Aquarius)
कुंभ राशि के लोग तो बोरियत दूर करने के नाम पर ही शॉपिंग पर अच्‍छा-खासा पैसा खर्च कर देते हैं. आमतौर पर वे अकेले शॉपिंग करना पसंद करते हैं. उन्‍हें इलेक्ट्रॉनिक चीजों और गैजेट्स खरीदने का बहुत शौक होता है. ये लोग ऑनलाइन (online) शॉपिंग करने में भी आगे रहते हैं और अक्‍सर कुछ न कुछ ऑर्डर करते रहते हैं.

धनु (Sagittarius)
धनु राशि के लोग शॉपिंग के आगे बजट की परवाह नहीं करते हैं. कह सकते हैं कि ये लोग अपनी आय का सबसे बड़ा हिस्‍सा शॉपिंग पर ही खर्च करते हैं. इन्‍हें अपने और अपने बच्‍चों के लिए ढेर सारे फैशनेबल कपड़े, एसेसरीज, कॉस्‍मेटिक्‍स, गैजेट्स आदि खरीदना पसंद होता है. इस राशि के महिलाएं मेकअप और कॉस्‍मेटिक्‍स पर खूब पैसा खर्च करती हैं.

मीन (Pisces)
मीन राशि के लोगों को भी शॉपिंग शौक होता है लेकिन वे अपने लिए नहीं बल्कि दूसरों के लिए शॉपिंग करते हैं. वे अपने करीबियों को गिफ्ट देने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देते हैं. वे अपने घर के लिए भी शॉपिंग करते रहते हैं.

Related News