img

पूरे विश्व में फिल्मों के सबसे बड़े पुरस्कार माने जाने वाले Oscars की गवर्निंग बॉडी द अकैडेमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स ऐंड साइंसेज ने इस वर्ष 395 सिनेमा जगत की पर्सनैलिटीज को वोटिंग के लिए शामिल किया है।

shobha ekta kapoor

प्राप्त सूचना के मुताबिक इन 395 नामों में बॉलीवुड के केवल तीन नाम शामिल है। वह दो नाम विद्या बालन और एकता कपूर, शोभा कपूर के है। मिली सूचना की माने तो इस सूची की अन्य मशहूर पर्सनैलिटीज में रॉबर्ट पैटिसन, लावेरने कॉक्स, वैनिसा किर्बी, स्टीवेन यून जैसे लोग शामिल हैं।

एक्ट्रेस विद्या बालन के बारे में बात करें तो वह बीते दिनों ही मूवी ‘शेरनी’ में नजर आई थीं। इस मूवी में उनके किरदार और उनके काम को काफी सराहना मिली थी। वैसे विद्या ने इससे पहले परिणीता, भूल भुलैया, इश्किया, द डर्टी पिक्चर, कहानी, बेगम जान, तुम्हारी सुलु और शकुंतला देवी जैसी फिल्मों में अभिनय किया है और इन सभी फिल्मों के लिए उनकी बहुत तारीफ हुई है।

तो वहीं बात करें एकता कपूर और शोभा कपूर के बारे में तो दोनों ही बॉलीवुड और TV की सबसे बड़ी प्रड्यूसर्स में एक मानी जाती हैं। दरअसल इन दोनों ने द डर्टी पिक्चर, ड्रीम गर्ल, वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई, उड़ता पंजाब जैसी कई सुपरहिट फिल्में प्रोड्यूस की हैं। वैसे एकता अपनी वेब सीरीज के लिए भी लोकप्रिय हैं और इनके चलते वह कई बार चर्चाओं में रहीं हैं। एकता कपूर फेमक एक्टर जीतेन्द्र कपूर की बेटी हैं।

--Advertisement--