CORONA VIRUS से अछूता नहीं ये देश, फिर भी जारी हैं खेल प्रतियोगिताएं

img

नई दिल्ली।। CORONA के संक्रमण से ऑस्ट्रेलिया भी अछूता नहीं है। ऑस्ट्रेलिया में CORONA के 1000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इसकी वजह से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया में खेल प्रतियोगिताएं चल रही हैं। ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर CORONA रोकने की अपील भी कर रहे हैं।

आस्ट्रेलिया ने CORONA को फैलने से रोकने के प्रयास में दर्शकों के बिना शनिवार को तीन मुख्य फुटबॉल लीग के मैचों का आयोजन किया। CORONA को लेकर दुनिया भर में कई प्रतियोगिताएं स्थगित कर दी गई हैं। जबकि कुछ को रद्द कर दिया गया है, ताकि लोग एक स्थान पर इकट्ठे नहीं हों, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई रग्बी और फुटबॉल एसोसिएशन को मामले की गंभीरता समझ नहीं आ रही है।

ऑस्ट्रेलिया में 1000 से अधिक लोगों के संक्रमित होने के बावजूद राष्ट्रीय रग्बी लीग, फुटबॉल की ए लीग और ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल लीग के मैच खेले गए। एएफएल ने अपना 22 दौर का सत्र शुरू किया जबकि रग्बी लीग में दूसरे दौर के मैच खेले गए। अब रग्बी और ऑस्ट्रेलियन फुटबॉल के खिलाड़ी मैच खेलने में लगे हुए हैं, लेकिन वहां के क्रिकेटर CORONA से बचने के बारे में बता रहे हैं।

पढ़िए- इस देश ने कोरोना पहचान करने की तकनीक को बनाया बेहतर, इतने मिनट में आएगी रिपोर्ट

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा ने शनिवार को सभी से कोविड-19 महामारी को गंभीरता से लेने की अपील की। सलामी बल्लेबाज ने कहा कि इस महामारी के प्रति लापरवाह होने के लिए यह तथ्य काफी नहीं है कि कोविड-19 से मृत्यु दर बहुत ज्यादा नहीं है।

समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी है कि हम वृद्ध लोगों के बारे में भी सोचे और इससे कईयों की जिंदगियों को काफी नुकसान होगा। हमें अपनी जिम्मेदारी निभाने की जरूरत है। उस्मान ने कहा हम इसे जितनी गंभीरता से लेंगे, उम्मीद है कि उतनी ही तेजी से इससे उबर सकेंगे। हमें सिर्फ खुद के बारे में नहीं बल्कि अन्य के बारे में भी सोचने की जरूरत है।

Related News