27 दिसंबर को शपथ लेगा BJP को झटका देने वाला ये दिग्गज नेता, मंत्रिमंडल में इनको मिलेगी जगह

img

नई दिल्ली॥ झारखंड विधानसभा इलेक्शन के परिणाम आ गए हैं। यहां की जनता ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) गठबंधन के पक्ष में जनादेश दिया है। गठबंधन ने 81 में से 47 सीटों पर विजय पताया फहराया है। झाऱ़खंड की इस प्रचंड जीत का ताज JMM के नेता हेमंत सोरेन के सिर सजा है।

सूत्रों के मुताबिक, हेमेंत सोरेन 27 दिसंबर को झारखंड के सीएम पद की शपथ लेंगे। माना जा रहा है कि हेमंत के साथ 12 मंत्री भी शपथ लेंगे। जिनमें झारखंड मुक्ति मोर्चा के 6, कांग्रेस के 5 और RJD से एक सदस्य को रखा जा सकता है।

आपको बता दें कि झारखंड विधानसभा इलेक्शन 2019 के सोमवार को मतगणना के दौरान सीएम रघुवर दास और झारखंड मुक्ति मोर्चा हेमंत सोरेन ने भले ही जनादेश का सम्मान करने की बात कही, लेकिन इस जनादेश से अब स्पष्ट है कि मतदाता ने रघुवर दास के हाथ से राज छीनकर हेमंत को ताज पहना दिया।

ऐसी स्थिति में राज्य में महागठबंधन की जीत लगभग सुनिश्चित दिख रही है और हेमंत सोरेन का सीएम बनना तय है, जबकि दूसरी ओर सत्ताधारी BJP की इन चुनावों में करारी हार हुई है। सीएम रघुवर दास जहां अपने निर्वाचन क्षेत्र जमशेदपुर (पूर्वी) से अपने ही मंत्रिमंडल के सदस्य रहे सरयू राय से हार के करीब हैं, वहीं इस चुनाव में BJP के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा और विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव को भी हार का सामना करना पड़ा।

पढ़िए-फाइनल मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले शार्दुल को मिलती है हर साल इतने करोड़ सैलरी!

अध्यक्ष दिनेश उरांव ने सिसई विधानसभा से 30 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव हार गए। सिसई विधानसभा सीट से BJP के टिकट पर दिनेश उरांव का मुकाबला झामुमो के उम्मीदवार जिग्गा होरो से था। उरांव को 45,592 वोट मिले और उनके प्रतिद्वंद्वी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) प्रत्याशी जीगा सुसरन होरो को 75446 वोट मिले।

Related News