फाइनल मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले शार्दुल को मिलती है हर साल इतने करोड़ सैलरी!

img

नई दिल्ली॥ टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 22 दिसंबर के दिन खेले गए तीसरे वनडे मैच में शार्दुल ठाकुर ने 6 गेंदों में 17 रन बनाकर काफी सुर्खियां बटोरी। उन्होंने भारत को जीत दिलाने में काफी अहम भूमिका अदा की। सोशल मीडिया पर लोग शार्दुल ठाकुर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। अगर वह 6 गेंदों में 17 रन नहीं बना पाते तो भारत का जीत पाना काफी कठिन होता।

कप्तान कोहली के आउट होने के बाद शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी करने आए थे। उस समय टीम इंडिया को 23 गेंदों में 30 रन बनाने थे। शार्दुल ठाकुर ने 6 गेंदों में दो चौके और एक छक्का लगाया। उनके साथ रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी कर रहे थे। आज की इस पोस्ट में हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि शार्दुल ठाकुर हर साल कितने करोड़ रुपए की सैलरी लेते हैं। आइए जानते हैं l

साल 2017 में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच से शार्दुल ठाकुर ने भारतीय टीम में डेब्यू किया था। इनका जन्म 16 अक्टूबर 1991 को महाराष्ट्र में हुआ था। इन्होंने स्कूल क्रिकेट करियर में 6 गेंद पर लगातार छह छक्के लगाने का कारनामा भी किया। वे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं और इनको आईपीएल खेलने के लिए हर साल 2.6 करोड़ रुपए की मिलती है।

पढ़िए-पीटरसन ने कहा, भविष्य में ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का सुपरस्टार, नाम जानकर सब हुए खुश

तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हरा दिया और साथ ही साथ वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इस साल भारतीय टीम का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है। विराट कोहली वेस्टइंडीज के विरुद्ध मिली जीत से काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं।

Related News