नई दिल्ली ।। गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी है। इसी बीच कांग्रेस की यंग महिला को लेकर काफी चर्चा हो रही है।
www.upkiran.org
गुजरात चुनाव में पेशे से Managing Consultant श्वेता ब्रह्मभट्ट भी चुनाव मैदान में उतर गई हैं। जो किसी मॉडल से कम नहीं है और उन्हें कांग्रेस ने मणिनगर सीट से अपना कैंडिडेट बनाया है।
पढ़िए- बीजेपी नेता रूबी यादव फेसबुक पर वीरभद्र आसन से मना रही योग दिवस, पोस्ट की ये तस्वीरें
सुर्खियों में छायी श्वेता बताया है कि वह महिलाओं की सेवा करने के उद्देश्य से राजनीति में आयी हैं। श्वेता ने Unite kingdom की बेस्ट मिनिस्टर बिजनेस स्कूल से मास्टर्स और IIM से पॉलिटिकल लीडरशिप की पढ़ाई की है।
पढ़िए- सपा नेता ने बार-बाला के साथ किया डांस और लहराये नोट, VIDEO वायरल
34 साल की यंग श्वेता ने यह भी बताया है कि कई लोग उन्हें देखकर मॉडल समझ लेते हैं लेकिन वो सोशल वर्क से जुड़ी हुई हैं। वे वर्ष 2012 में स्टैंडअप इंडिया से लोन लेकर बिजेनस शुरू करना चाहती थी, लेकिन कुछ मुश्किलें आने पर उन्हें राजनीति के मैदान उतरना पड़ा। आपको बता दें कि श्वेता ने IIM बेंगलुरु से पढ़ाई की है। इसके पहले की पढ़ाई उन्होंने अहमदाबाद से की है और उन्हें लोग नेत्री नहीं बल्कि समझ रहे है। यही कारण है कि वह सुर्खियों में बनी हुई और मणिनगर सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में है।
पढ़िए- राहुल गांधी के ख्वाब को पूरा करने में जुटी ये लड़की,सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--