उत्तराखंड॥ राज्य में केजरीवाल की AAP ने चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हुए कर्नल अजय कोठियाल (सेवानिवृत्त) उत्तराखंड उपचुनाव में सीएम तीरथ सिंह रावत के विरूद्ध इलेक्शन लड़ेंगे।

AAP के प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने सीएम तीरथ सिंह रावत के गंगोत्री से उपचुनाव लड़ने की अटकलें को लेकर सत्ताधारी BJP को सीधे तौर पर चुनौती दी। नवीन पिरशाली ने कहा कि विधानसभा इलेक्शन से सालभर पहले नेतृत्व परिवर्तन करने वाली भाजपा को 57 विधायकों में से एक भी ऐसा काबिल व्यक्ति नहीं मिला जिसे सीएम बनाया सा सकता था।

ऐसे में BJP ने तीरथ सिंह रावत को सीएम बनाया जो अभी तक विधानसभा इलेक्शन लड़ने का साहस नहीं दिखा पाए हैं। आप प्रवक्ता ने सीएम तीरथ सिंह रावत को सीधे चुनौती देते हुए कहा कि गंगोत्री विधानसभा उपचुनाव में AAP के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल उनसे सीधा मुकाबला करेंगे।
_813408380_100x75.png)
 (1)_169288065_100x75.jpg)
_1559897226_100x75.png)
_1382672630_100x75.png)
