ये APP बता देगा, आप CORONA से संक्रमित इंसान के संपर्क में आए हैं या नहीं !

img

नई दिल्ली।। विश्व भर में CORONA के चलते मौत का आंकड़ा निरंतर बढ़ता जा रहा है और लाखों लोग इससे संक्रमित होकर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं, सरकार देश को लॉकडाउन के साथ ही कई ऐसे उपाय करने जा रही है ताकि इस महामारी की रोकथाम संभव हो सके।

भारत सरकार जल्द ही एक ऐसा मोबाइल APP लाउंच करने जा रही है जो CORONA की रोकथाम में अहम टूल साबित होगा। सरकार का मकसद है कि स्मार्टफोन ऐप लॉन्च करके यूजर्स की मदद हो सके और वे यह जान सकें कि क्या वे CORONA से संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए हैं या नहीं। इस मोबाइल APP्लीकेशन का नाम दिया है- CORONA कवच।

रिपोर्ट में कहा कि APP्लीकेशन मोबाइल के एंड्रायड वर्जन के स्मार्ट फोन लिए तैयार हो चुका है लेकिन APPल यूजर्स के लिए इस पर अभी काम किया जा रहा है। इस APP्लीकेशन को मिनिस्ट्री ऑफ इलैक्ट्रोनिक्स और नीति आयोग की तरफ से तैयार किया जा रहा है और जल्द ही जारी किया जाएगा।

पीएम मोदी ने हाल में सार्क के सदस्य देशों को हाल में यह वायरस ट्रैकिंग सॉफ्टवेयर ऑफर किया है, जिनमें भारत के साथ उसके पड़ोसी पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, भूटान, नेपाल, मालदीव और बांग्लादेश शामिल हैं। ऐसा प्रयास है कि यह APP हिन्दी और अंग्रजी के अलावा कई क्षेत्रीय भाषाओं में तैयार किया जाए।

इस APP के बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि स्टेज 2 में यूजर्स के लोकेशन पर निरंतर नजर रख कम्युनिटी ट्रांसमिशन को चेक कर CORONA के रोकने का प्रयास किया जा सकता है। यह यूजरों को यह जांचने में सहायता करेगा कि क्या वे उन लोगों के रास्‍ते से गुजरे हैं जिन्‍हें CORONA पॉजिटिव पाया गया है। सरकार ने सभी CORONA पॉजिटिव के डेटा तैयार किया है, ऐसे इस APP से अगर को क्वरंटाइन का उल्लंघन कर कोई पॉजिटिव या संदिग्ध भागता है तो सरकार एजेंसियों को मदद मिलेगी।

पढ़िए-अगर नहीं कम हुआ CORONA वायरस का संक्रमण, तो सरकार उठाएंगी ये ठोस कदम

इसके अलावा, ये APP पॉजिटिव केस या संदिग्ध की व्यक्तिगत पहचान को उजागर नहीं करेगा। इस APP में तीन कोड हैं जो – हरा, पीला और लाल है। इसमें हरे कोड का मतलब है कि आप पूरी तरह सुरक्षित हैं। पीले कोड का मतलब है कि आप किसी CORONA संक्रमित के संपर्क में आए हैं। वहीं लाल कोड का मतलब है कि आप CORONA संक्रमति हो चुके हैं।

Related News