नई दिल्ली॥ ओल्ड ट्रैफर्ड में 1 सितंबर को ENGLAND VS PAKISTAN के बीच सीरीज का तीसरा व अंतिम T20 मैच खेला गया। इस खेल में ENGLAND ने टॉस जीतकर PAKISTAN को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था।

बैटिंग करने उतरी PAKISTAN की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी लेकिन पहले डेब्यू मैच में 19 वर्षीय हैदर अली ने 54 रनों की पारी खेली जबकि दूसरे छोर पर पाक टीम के सबसे पुराने बल्लेबाजों में से एक मो. हफीज ने अपने T20 करियर की बेस्ट पारी खेल डाली। वो ‘मैन ऑफ द मैच’ भी बने और ‘मैन ऑफ द सीरीज’ भी बने।
पाक क्रिकेटर मो. हफीज ने इस मैच में चौथे नंबर पर बैटिंग करते हुए धमाकेदार अंदाज में इंग्लिश बॉलर्स के पसीने छुड़ाए। हफीज ने 31 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया। ये उनका 93वें T20 इंटरनेशनल मैच में 12वां पचासा साबित हुआ। इसके बाद भी हफीज थमे नहीं और विस्फोटक बल्लेबाजी जारी रखी। हफीज ने 52 गेंदों में नॉचऑउट 86 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनकी इस पारी में 4 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।
_756974143_100x75.png)
_1638273256_100x75.png)
_411599961_100x75.png)
_2095901058_100x75.png)
_747542944_100x75.png)