
चीन के वुहान से निकले कोरोना वायरस के कहर ने दुनिया भर में तबाही मचानी शुरू कर दी है. आपको बता दें कि ऐसे में अमेरिका के कैलिफोर्निया की एक कंपनी ने दावा किया है कि उसने कोरोना वायरस का ‘इलाज’ खोज लिया है। बायोटेक कंपनी सोरेंटो थेरापेटिक्स ने कहा है कि उन्होंने STI-1499 नाम की एंटीबॉडी (STI-1499 Antibody) तैयार की है, जो कोरोना के संक्रमण को फैलने से 100 फीसदी तक रोकता है।
वहीं इससे पहले इजरायल और इटली ने भी दावा किया था कि उन्होंने कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार कर ली है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि यह एंटीबॉडी कोरोना वायरस को इंसानों की कोशिकाओं में संक्रमण फैलाने से 100 फीसदी रोक देता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी फिलहाल न्यू यॉर्क के माउंट सिनई स्कूल ऑफ मेडिसीन के साथ मिलकर कई एंटीबॉडी तैयार करने पर काम कर रही है। उसका कहना है कि वह एक महीने में एंटीबॉडी के 2 लाख डोज तैयार कर सकती है।
आपको बता दें कि कंपनी ने अब एंटीबॉडी के इस्तेमाल की मंजूरी के लिए अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) के पास आवेदन किया है। कंपनी ने इमरजेंसी आधार पर मंजूरी की मांग की है। बता दें कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से अभी तक 46 लाख 60 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से लगभग तीन लाख 10 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। मौतों का आंकड़ा 3 लाख 9 हजार से ज्यादा हो चुका है।