नई दिल्ली ।। इंडिया एक ऐसा देश है जहां अधिकतर लोगों को क्रिकेट बहुत पसंद होता है, शायद इसी वजह से बहुत अधिक संख्या में लोग क्रिकेट का प्रतिनिधित्व करने का सपना देखते हैं।
क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें आपके भीतर टैलेंट की आवश्यकता होती है या फर्क नहीं पड़ता कि आप पढ़ाई में अच्छे खासे हैं या नहीं। इसी क्रम में आज हम बात करेंगे इंडिया के एक ऐसे क्रिकेटर के बारे में जो पढ़ाई में तो इतना कमजोर था कि उसे एक बार स्कूल से भगा दिया गया था। लेकिन बाद में उनकी किस्मत ऐसी चमकी कि वह अब एक बेहतर क्रिकेटर बन चुके हैं।
हम बात कर रहे हैं इंडिया की स्टार क्रिकेटर एवं आईपीएल में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करने वाले युवा खिलाड़ी ईशान किशन के बारे में जिनके जीवन पर नजर डालें तो वह बचपन में ही बहुत क्रिकेट खेलना शुरू कर दिए थे। ईशान किशन पढ़ाई में बहुत कमजोर थे, जबकि वह क्रिकेट खेलने पर अधिक ध्यान देते थे। एक बार तो ऐसा हुआ कि उनका नाम काटकर स्कूल वालों ने भगा दिया जिसके बाद उनके पिता ने उन्हें दोबारा स्कूल में दाखिला दिलाया।
पढ़िए-राशिद खान बोले- अपने गुरु को भगवान का दर्जा देते हैं ये 4 भारतीय क्रिकेटर!
ईशान किशन के ऐसी हरकतों को देखकर उनके पिता ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया और उन्हें क्रिकेट एकेडमी में दाखिला दिला दिया। परिवार का साथ मिलने के बाद ईशान किशन और मेहनत से क्रिकेट खेलने लगे और एक समय ऐसा भी आया कि वह घरेलू टूर्नामेंटों में धमाल मचाने लगे जिसके बाद उन्हें रणजी ट्रॉफी में एंट्री करने का मौका मिला। ईशान किशन आईपीएल में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि वह जल्द भारतीय टीम में भी एंट्री कर सकते हैं।
--Advertisement--